पापा ने एक लाख रुपये के शेयर खरीदे थे, बेटे ने बताया- '80 करोड़ के हो गए'
एक शख्स के पिता ने 1990 में JSW Steel के शेयर खरीदे थे, वायरल पोस्ट के मुताबिक ये शेयर इस समय 80 करोड़ के हो चुके हैं. इस पोस्ट को सोशल मीडिया इनवेस्टर्स की जमात खूब शेयर कर रही है.

'दादाजी ने सालों पहले खरीदे थे शेयर, अब शख्स बना करोड़पति'. ऐसी खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर घूमती रहती हैं. कभी MRF के शेयर, तो कभी L&T के शेयरों ने इन सुर्खियों में जगह बनाई है. अब इस कतार में नया नाम जुड़ा है JSW स्टील (JSW Steel) का.
एक्स पर वायरल एक पोस्ट( X viral post) के मुताबिक, एक शख्स को कुछ समय पहले पता चला है कि उसके पिता ने 1990 में JSW स्टील के 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे थे. जो आज की तारीख में 80 करोड़ के हो चुके हैं. एक यूजर ने रेडिट पर उन शेयर सर्टिफिकेट्स की फोटो के साथ ये दावा किया, जिसे सौरव दत्ता नाम के शख्स ने एक्स पर पोस्ट किया. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग इसे लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के फायदे बताकर खूब शेयर कर रहे हैं.
कुछ लोग रिटर्न देखकर सदमे में हैं. तो कुछ का कहना है कि स्टॉक स्प्लिट, बोनस, डिविडेंड जैसी तकनीक से भी आप वेल्थ बना सकते हैं.
कुछ यूजर्स के कमेंट आपको बताते हैं. एक यूजर ने कहा, “लोग ये समझ नहीं पाते कि स्टॉक स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड भी पैसे बनाने की नायाब तरकीब है. इनसे लॉन्ग टर्म में आपको खूब फायदा हो सकता है.”

सौरव दत्ता ने लिखा, “अब वो शख्स रिटायर हो सकता है और सुकून से अपनी जिंदगी जी सकता है. चाहे तो बढ़िया कारोबार भी शुरू सकता है. बहुत बहुत बधाई.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बढ़िया बिजनेस के शेयर बेचने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. अगर फंडामेंटल्स मजबूत हैं तो समय पर छोड़ देना चाहिए. ये महज इनवेस्टिंग नहीं हैं. बल्कि आप इस तरह लीगेसी तैयार करते हैं.”

हालांकि, कुछ लोगों ने बहती धारा से इतर भी अपने विचार साझा किए. एक यूजर ने लिखा, “सोचिए अगर किसी के पास 1990 में इनवेस्ट करने के लिए 1 लाख रुपये थे तो वो कोई रईस परिवार ही होगा. कमेंट्स का क्या है. लिखने का विकल्प है, तो लोग लिख देते हैं. लेकिन, ये तो तय है कि जिसके पास शेयर हैं उसकी किस्मत तो खुल गई है. बाकी दुनिया जो कहे.”
आपको बता दें कि JSW स्टील, इंडिया में स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में गिनी जाती है. इस समय कंपनी का एक शेयर 1004.90 रुपये का है. मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी ने अपने लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को बढ़िया कमाई कराई है. हालांकि, वायरल पोस्ट में जो दावा किया गया है वो थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर बताया लग रहा है. क्योंकि, पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारी के अनुसार JSW स्टील ने लिस्टिंग के बाद से 4,900% का रिटर्न दिया है. और इस हिसाब से वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत साबित हो रहा है.
पोस्ट में किया गया दावा तभी सही साबित होगा अगर वो शख्स और उसके पिता ने शेयरों को 30 सालों तक बिल्कुल ना छुआ हो. जैसा का तैसा छोड़ दिया हो. दावा जो भी हो. लेकिन इनवेस्टिंग में एक बात तो तय है. अगर आपको भरोसा है कि आपने एक मजबूत कंपनी पहचानी है तो उसके शेयर लेकर छोड़ दीजिए. आपको यकीनन लंबे समय बाद फायदा मिलेगा.
वीडियो: खर्चा-पानी: एशियन पेंट्स की बाकी पेंट कंपनियों से ठनी, धड़ाम से गिरा शेयर