ट्रंप की फैमिली से भी नजदीकी बढ़ा रहा पाकिस्तान, बड़ी क्रिप्टो डील हुई है
पाकिस्तान वर्चुअल एसेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (PVARA) ने एक बयान में कहा कि एससी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज नाम की कंपनी के साथ समझौता किया गया है. इस कंपनी को बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन इसे ट्रंप फैमिली की क्रिप्टो कंपनी वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल से जुड़ा बताया गया है.
.webp?width=210)
पाकिस्तान सरकार और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के परिवार के बीच एक बड़ी डील हुई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 14 जनवरी को उसने वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (World Liberty Financial) से जुड़ी एक फर्म के साथ समझौता किया है. इस डील का मकसद WLF कंपनी के स्टेबलकॉइन को क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट्स (देशों के बीच पैसे का लेनदेन) में इस्तेमाल करने की संभावना को समझना और परखना है. आसान भाषा में कहें तो पाकिस्तान की सरकार अब ट्रंप के परिवार से जुड़ी इस क्रिप्टो कंपनी के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय भुगतान के नए वर्चुअल तरीकों पर काम करेगी.
पाकिस्तान वर्चुअल एसेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (PVARA) ने एक बयान में कहा कि एससी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज नाम की कंपनी के साथ समझौता किया गया है. इस कंपनी को बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन इसे ट्रंप फैमिली की क्रिप्टो कंपनी वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल से जुड़ा बताया गया है.
WLF एक क्रिप्टो बेस्ड प्लेटफॉर्म है. यह कंपनी सितंबर 2024 में शुरू हुई थी. वहीं, PVARA पाकिस्तान में क्रिप्टोकरेंसी, डिजिटल एसेट्स और वर्चुअल एसेट सर्विस देने वाली कंपनियों पर नजर रखती है. यानी ये पाकिस्तान में क्रिप्टो रेगुलेटर है. यह पहला मौका है जब वर्ल्ड लिबर्टी ने किसी ‘संप्रभु’ देश के साथ इस तरह का समझौता किया है. ये डील पाकिस्तान के अमेरिका, खासतौर पर डॉनल्ड ट्रंप से बढ़ती नजदीकियों की ओर इशारा करती है. मई 2025 में भारत से हुए सैन्य संघर्ष और उसके विराम के बाद पाकिस्तान लगातार अमेरिका के और नजदीक जाने की कोशिश कर रहा है.
वर्ल्ड लिबर्टी के सीईओ पाकिस्तान गएइस समझौते ज्ञापन की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब वर्ल्ड लिबर्टी के सीईओ जैक विटकॉफ पाकिस्तान के दौरे पर हैं. जैक विटकॉफ, अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के बेटे हैं. वे वर्ल्ड लिबर्टी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं. इसके अलावा जैक विटकॉफ SC फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के भी CEO हैं.
स्टेबलकॉइन आमतौर पर डॉलर से जुड़ा डिजिटल टोकन होता है. पिछले कुछ सालों में ये वर्चुअल करेंसी काफी लोकप्रिय हुई है. ट्रंप के शासनकाल में अमेरिका ने ऐसे संघीय नियम लागू किए हैं जिन्हें क्रिप्टो सेक्टर के लिए अनुकूल माना जा रहा है. कई देश भुगतान और वित्तीय प्रणालियों में स्टेबलकॉइन की भूमिका पर विचार करने लगे हैं. रॉयटर्स ने पिछले साल अक्टूबर में एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि वर्ल्ड लिबर्टी के कारण ट्रंप परिवार के फैमिली बिजनेस (ट्रंप ऑर्गनाइजेशन) की इनकम में तेजी से इजाफा हुआ है.
वीडियो: दुनियादारी: ईरान से व्यापार करने वालों को ट्रंप ने क्या चेतावनी दी?

.webp?width=60)

