खर्चा पानीः 'सेबी की चीफ रहते हुए माधवी पुरी बुच ने ICICI बैंक से 17 करोड़ की सैलरी ली'
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सेबी की मुखिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि माधवी पुरी बुच ने सेबी का फुलटाइम मेंबर रहते हुए ICICI बैंक से सैलरी उठाई, जो सेबी के नियमों का उल्लंघन है.
Advertisement
आज ‘खर्चा पानी’ में बात करेंगे दो जरूरी मुद्दों पर. सबसे पहले जानेंगे कि सेबी की मुखिया पर क्या नए आरोप लगे हैं. ICICI बैंक से 17 करोड़ की सैलरी से जुड़ा पूरा मामला क्या है? सेबी की मुखिया पर तीन सैलरी लेने के पीछे की पूरी कहानी क्या है? इसके अलावा जानेंगे देश की अर्थव्यवस्था की रफ़्तार में कितनी गिरावट आई है. अर्थव्यवस्था की रफ़्तार क्यों घट गई है? जीडीपी क्या है? इससे आम लोगों को क्या फ़ायदा-नुक़सान होता है? साथ ही जानेंगे कि नोमुरा ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर क्या बयान दिया है?