खर्चा पानीः प्रॉपर्टी पर LTCG के नियमों में फिर बदलाव, Indexation पर बड़ा ऐलान?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स(LTCG) को लेकर प्रस्तावित नए बदलाव को लेकर यू टर्न ले लिया है. सरकार ने अब LTCG में भी ओल्ड और न्यू टैक्स रिजीम की तर्ज पर लोगों को दो विकल्प देने की बात कही है. डिटेल में जानने के लिए वीडियो देखिए-
Advertisement
आज के खर्चा पानी में बात करेंगेः
1-सरकार ने LTCG में क्या बदलाव किया है?
2-लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन क्या होता है?
3-Indexation क्या है और इसका फायदा कैसे उठाया जा सकेगा ?
4- LTCG की नई व्यवस्था में ज्यादा टैक्स बनेगा या पुरानी व्यवस्था में ?
5- कौन सा तरीका है कि प्रॉपर्टी बेचकर उठाये गए फायदे पर टैक्स न लगे?
6- Dell ने कितने लोगों को नौकरी से बाहर किया है?
7- Dell छंटनी क्यों करनी जा रही है?