खर्चा पानी: बैंकों के डिपॉजिट में गिरावट, क्या अब कर्ज मिलना मुश्किल हो जाएगा?
बैंकों के डिपॉजिट में कितनी गिरावट आई है? जानिए 'खर्चा पानी' के इस एपिसोड में.
Advertisement
पिछले कुछ दिनों से बैंक एक बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं. बैंकों में इस समय डिपॉजिट कम आ रहा है. लेकिन लोन की मांग बढ़ रही है. बैंक जमा और कर्ज बांटने के बीच लगातार अंतर बढ़ने से बैंक 20 साल में सबसे खराब डिपॉजिट संकट से जूझ रहे हैं. बैंकों के डिपॉजिट में गिरावट क्यों आई है? लोग बैंकों में पैसे जमा करने से क्यों कतरा रहे हैं? बैंक डिपॉजिट घटने से देश की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा? जानिए 'खर्चा पानी' के इस एपिसोड में.