रिटायरमेंट का नाम सुनते ही मन में सबसे पहले एक उम्रदराज आदमी की इमेज बनकर आतीहै. लेकिन हकीकत ये है कि रिटायरमेंट लेने के लिए बुजुर्ग होना जरूरी नहीं. आजकललोग 45 या 55 की उम्र में ही रिटायर हो जाना चाहते हैं. काम छोड़कर दुनिया घूमनाचाहते हैं, अपने सपने पूरा करना चाहते हैं. लेकिन ये आजादी एक कीमत के साथ आती है.देखें वीडियो.