The Lallantop
Advertisement

Meesho IPO में किस्मत चमकी या खाली हाथ? ऐसे देखें लिस्टिंग से पहले स्टेटस

कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग अच्छी रहने की उम्मीद है. लेकिन उतनी भी अच्छी नहीं जितनी शुरू में कयास लगाए जा रहे थे. अब बात आपके काम की माने ये कि Meesho IPO Allotment कैसे चेक करें?

Advertisement
मीशो
मीशो प्रतीकात्मक (फोटो क्रेडिट: Business Today)
pic
प्रदीप यादव
8 दिसंबर 2025 (Published: 02:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जिन लोगों ने ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) के IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए आवेदन किया है, वे सोमवार 8 दिसंबर से अपनी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 8 दिसंबर को अपने आईपीओ का अलॉटमेंट फाइनल करने वाली है. यह आईपीओ निवेशकों के बीच काफी पसंद किया गया है फिर चाहें खुदरा निवेशक रहे हों या संस्थागत निवेशक. आईपीओ के प्रति दीवानगी से पता चलता है कि इस कंपनी के सस्ते दाम वाले ई-कॉमर्स मॉडल को ग्राहकों की तरह निवेशक भी पसंद कर रहे हैं.

IPO में फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) दोनों शामिल थे. आपको मालूम ही है कि IPO के जरिये कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर आम लोगों (जनता) को बेचकर शेयर बाजार से पैसे जुटाती है और शेयर बाजार में सूचीबद्ध होती है. जबकि OFS में किसी कंपनी के पुराने शेयरधारक जैसे कंपनी के मालिक या प्रमोटर, शुरुआती निवेशक वगैरह अपने शेयर  जनता को बेचते हैं. आईपीओ से जुटा पैसा कंपनी लॉजिस्टिक्स बढ़ाने, टेक्नोलॉजी सुधारने, ग्राहक बढ़ाने और दूसरी वित्तीय जरूरतों पर खर्च करती हैं. लेकिन ओएफएस के जरिये पुराने निवेशक कंपनी से अपना पैसा निकालते हैं.  ग्रे मार्केट में मीशो का प्रीमियम अभी भी पॉजिटिव है. 

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मीशो के गैर-सूचीबद्ध शेयर ग्रे मार्केट में 153 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. यह कीमत 105 रुपये से 111 रुपये के प्राइस बैंड की तुलना में 42 रुपये या 38 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. इससे पता चलता है कि कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग अच्छी रहने की उम्मीद है.लेकिन उतनी भी अच्छी नहीं जितनी शुरू में कयास लगाए जा रहे थे. इससे पता चलता है कि कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग अच्छी रहने की उम्मीद है. लेकिन उतनी भी अच्छी नहीं जितनी शुरू में कयास लगाए जा रहे थे. अब बात आपके काम की माने ये कि Meesho IPO Allotment कैसे चेक करें? मीशो आईपीओ अलॉटमेंट चेक करने के तीन आधिकारिक तरीके हैं. आप  Kfin Technologies, बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Kfin Technologies की वेबसाइट

सबसे पहले बात  Kfin Technologies की वेबसाइट की. सबसे पहले  KFin Technologies की वेबसाइट खोलें. IPO सूची में से Meesho चुनें. अपनी आवेदन संख्या, पैन या DP ID-Client ID भरें. कैप्चा डालें और सबमिट करें. आपको शेयर मिले हैं कि नहीं यानी आईपीओ अलॉटमेंट डिटेल स्क्रीन पर दिख जाएगा.

बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर ऐसे पता करें

जिन लोगों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर भी स्थिति देख सकते हैं. बीएसई की वेबसाइट खोलें. इश्यू टाइप विकल्प में इक्विटी चुनें. आईपीओ की सूची में से मीशो चुनना होगा. एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर दर्ज करें. वेरिफिकेशन पूरा करके सबमिट का बटन दबाएं. मीशो आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कैसे चेक करें?

आईपीओ आवंटन की पुष्टि के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  के आईपीओ बोली वेरिफिकेशन सेक्शन के माध्यम से भी की जा सकती है. मीशो आईपीओ का चयन करने के बाद, आवेदकों को जरूरी आवेदन विवरण भरकर रिक्वेस्ट  सबमिट करना होगा. अगर आपको शेयर अलॉट हुए, तो वे आपके डीमैट अकाउंट में लिस्टिंग से पहले आ जाएंगे. अगर अलॉट नहीं हुए, तो आपकी ASBA में ब्लॉक की गई रकम अपने-आप अनलॉक हो जाएगी. कंपनी का शेयर इसी हफ्ते स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकता है. ASBA का फुल फॉर्म है Application Supported by Blocked Amount. यह वह प्रक्रिया है जिसमें आईपीओ में आवेदन करते समय आपके बैंक खाते में सिर्फ रकम 'ब्लॉक' होती है, काटी नहीं जाती और अलॉटमेंट न मिलने पर यह पैसा अपने-आप अनब्लॉक हो जाता है. 

मीशो का आईपीओ 3 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था. कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 105 से 111 रुपये प्रति शेयर तय की थी.  एक लॉट में 134 शेयर रखे थे.  इस इश्यू में निवेशकों की जबरदस्त रुचि देखने को मिली थी. इस आईपीओ के जरिए मीशो ने करीब 5,421 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह आईपीओ कुल मिलाकर 79 गुना सब्सक्राइब हुआ.  कंपनी के इस आईपीओ में निवेशकों ने 21.96 अरब शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि कंपनी ने सिर्फ 26.86 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे थे. मीशो ई- कॉमर्स वेबसाइट है . यह छोटे विक्रेताओं को सीधे ग्राहकों से जोड़कर कम दाम में प्रोडक्ट बेचने का प्लेटफॉर्म देती है. इस कंपनी शुरुआत साल 2015 में एक सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी. इस कंपनी का हेड ऑफिस बेंगलुरु में हैं.

वीडियो: खर्चा-पानी: ED ने Myntra पर क्या कार्रवाई की है?

Advertisement

Advertisement

()