आज के खर्चा पानी में हम देश के दो नामी गिरामी मोटिवेशनल स्पीकर्स के बीच मचे बवालकी बात करेंगे. जानेंगे कि संदीप माहेश्वरी और विवेक विंद्रा के बीच जारी लड़ाई कीवजह क्या है. देश में प्रमुख मोटिवेशनल स्पीकर्स कौन-कौन से हैं. इसके अलावा ये भीजानेंगे कि मोटिवेशनल स्पीकर्स की कमाई का असली सच क्या है.