The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • GST collection crosses 1.40 lakh crore in May, 44 percent more than last year

मई में GST कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ के पार, पिछले साल से 44 फीसदी ज्यादा

मई में भी GST कलेक्शन में बंपर इजाफा देखने को मिला है.

Advertisement
GST
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स
pic
प्रदीप यादव
1 जून 2022 (Updated: 3 जून 2022, 11:58 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोदी सरकार के लिए राहत की खबर है. मई में भी गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST कलेक्शन में बंपर इजाफा देखने को मिला है. अप्रैल में भी सरकार को जीएसटी कलेक्शन से 1.41 लाख करोड़ रुपये हासिल हुए हैं. यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 44 फीसदी ज्यादा है.  हालांकि, अप्रैल के मुकाबले  जीएसटी कलेकशन 16% कम है. वित्त मंत्रालय ने बुधवार 1 जून को मई 2022 को जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किये हैं. आपको बता दें कि यह लगातार दूसरा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है.

अप्रैल में हुआ था रिकॉर्ड कलेक्शन 

आंकड़ों के मुताबिक, मई, 2022 में कुल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,40,885 करोड़ रुपये रहा. अप्रैल में रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्‍शन हासिल हुआ था. वहीं, मार्च में यह आंकड़ा 1.42 लाख करोड़ रुपये और फरवरी में 1.33 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह देखा जाए तो लगातार तीन महीने जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये के ऊपर है.

मई में CGST 25 हजार करोड़ से ज्यादा 

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, 

‘‘मई के 1,40,885 करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन में केंद्रीय जीएसटी (CGST) का हिस्सा 25,036 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा, राज्य जीएसटी (SGST) कलेक्शन 32,001 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) कलेक्शन 73,345 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा 10,502 करोड़ रुपये का सेस भी जुटाया गया.’’

  मई के दौरान, माल के आयात से राजस्व 43% अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 44% अधिक है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2022 में कुल ई-वे बिलों की संख्या 7.4 करोड़ थी, जो मार्च 2022 के महीने में उत्पन्न 7.7 करोड़ ई-वे बिल से 4% कम है.

वीडियो: फैब्रिक्स पर GST 7% बढ़ा, सूरत से लेकर कोलकाता तक कपड़ा व्यापारी आंदोलन के मूड में

Advertisement