2024 का अंतरिम बजट आने वाला है. सभी की निगाहें टिकी हुई हैं कि इस बार बजट मेंउनके लिए क्या-क्या खास होगा? इसका जवाब लोगों को मिलेगा 1 फरवरी को, जब फाइनैन्समिनिस्टर निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. इसमें कोई शक़ नहीं कि बजट तैयारकरने की कमान वित्त मंत्री सीतारमण के पास है. लेकिन इसे बनाने में एक पूरी टीम कायोगदान रहता है. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इस टीम में 6 ख़ास चेहरे हैं. जिनकेकंधों पर इस अंतरिम बजट को तैयार करने का पूरा ज़िम्मा है. हमें भी लगा कि इस टीम केबारे में हमें और डीटेल में जानना चाहिए और इनसे आपको भी रू-ब-रू करवाना चाहिए.