The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • Budget 2021: Complete Text of Union Budget 2021 Presented by Nirmala Sitharaman

Budget 2021: आम बजट में आपके लिए क्या, एक क्लिक में जान लीजिए

पूरा का पूरा बजट यहां पढ़ लीजिए

Advertisement
Img The Lallantop
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 पेश किया. (तस्वीर: पीटीआई)
pic
आदित्य
1 फ़रवरी 2021 (Updated: 1 फ़रवरी 2021, 11:03 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मोदी सरकार ने संसद में आम बजट 2021-22 पेश कर दिया है. बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह तीसरा बजट है. यह पहला मौका है, जब बजट पूरी तरह से डिजिटली पेश किया गया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कई ऐलान किए. इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किए गए. लेकिन 75 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनधारियों को कुछ शर्तों के साथ इनकम टैक्स रिटर्न भरने से छूट दी गई है. अफोर्डेबल हाउसिंग पर ब्याज में छूट साल भर बढ़ाई गई है. पेट्रोल-डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर तक का कृषि सेस लगाया गया है. सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है. मोबाइल के कुछ आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी 2.5 प्रतिशत की गई है. इसके अलावा भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया. इसके तहत शहरों में अमृत योजना के लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसद तक बढ़ाया गया है. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने देश में 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाने की घोषणा की है. आम बजट 2021-22 भाषण को नीचे पढ़िए. आप यहां क्लिक करके भी बजट 2021-22 को पढ़ सकते हैं. इंग्लिश में बजट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. बजट के बाद निर्मला सीतारमण ने क्या कहा? वित्त मंत्री ने कहा कि हमने पिछले साल जो कुछ देखा उसके चलते स्वास्थ्य क्षेत्र को बज़ट में बड़ी जगह दी गई है. जिसमें प्रयोगशालाओं की स्थापना, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, ब्लॉक्स में क्रिटिकल केयर सेंटर की स्थापना, टेस्टिंग लैब आदि शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि बज़ट का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया गया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बज़ट में कृषि को जगह नहीं दी गई है. NABARD के लिए आवंटन बढ़ाया गया है ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके.

Advertisement