The Lallantop
Advertisement

'20 करोड़ तक की सैलरी, मुनाफे में कमिशन', Reliance में डायरेक्टर बने अनंत अंबानी को और क्या मिलेगा?

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को RIL बोर्ड में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बन दिया गया है. इस जिम्मेदारी के साथ उन्हें कंपनी से 10 से 20 करोड़ रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.

Advertisement
akash ambani to get upto 20 crore salary from ril
अनंत अंबानी कंपनी में विनाइल चेन, स्पेशियलिटी पॉलिएस्टर और नए एनर्जी वाले गीगाफैक्ट्रियों के लिए प्लानिंग, एग्जिक्यूशन और मॉनिटरिंग का काम देखते हैं.
pic
उपासना
30 जून 2025 (Published: 11:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) तेल से लेकर गैस, एनर्जी, रिटेल और टेलीकॉम जैसी फील्ड में फैली है. धीरूभाई अंबानी की शुरू की हुई इस कंपनी को आज उनके बेटे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अब उनके बेटे-बेटी संभाल रहे हैं. तीनों बेटा-बेटी कंपनी में अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारियां देख रहे हैं.

सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी रिलायंस जियो (Akash Ambani Reliance Jio) के चेयरमैन हैं, बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल (Isha Ambani Reliance Retail) की डायरेक्टर हैं. दोनों ही RIL बोर्ड के नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

अब मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) भी कंपनी में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं. बीते 15 अप्रैल को हुई बोर्ड मीटिंग में उन्हें बोर्ड में होल टाइम डायरेक्टर बनाने का फैसला किया गया. ये बदलाव 1 मई, 2025 से ही लागू हो गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस नई जिम्मेदारी के बदले उन्हें 10 से 20 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाएगी?

जी हां, सुनने में अजीब लग सकता है, खुद की कंपनी में भी सैलरी. लेकिन सिस्टम ऐसे ही काम करता है. अनंत अंबानी की तरह अंबानी परिवार के बाकी सभी सदस्यों को उनके पदों के हिसाब से सैलरी मिलती है. बिल्कुल आपकी और हमारी तरह. सैलरी के इतर उन्हें कई और भतेरे फायदे भी मिलते हैं. आइए बताते हैंः

अनंत अंबानी को बतौर बोर्ड डायरेक्टर सैलरी तो मिलेगी ही. उन्हें डायरेक्टर पद के साथ आने वाली सुविधाएं और भत्ते भी मिलेंगे. रहने के लिए घर या फिर किराया भत्ता मिलेगा. घर में जरूरी चीजों जैसे- गैस, बिजली, पानी वगैरह का खर्चा और मरम्मत वगैरह पर आने वाला खर्चा, सब कुछ कंपनी देगी.

अनंत और उनके परिवार वाले अगर छुट्टियों के दौरान ट्रैवल करते हैं तो उसका खर्चा भी कंपनी लौटाएगी. हर साल के आखिर में उनका भी इंक्रीमेंट किया जाएगा. जिसका फैसला HRNR नाम की एक कमेटी करेगी.

आपको बता दें, अनंत अंबानी के पास कंपनी में भारी भरकम पूंजी वाले प्रोजेक्ट्स को देखने का जिम्मा है. साथ में विनाइल चेन, स्पेशियलिटी पॉलिएस्टर और नए एनर्जी वाले गीगाफैक्ट्रियों के लिए प्लानिंग, एग्जिक्यूशन और उनकी मॉनिटरिंग की भी जिम्मेदारी है.

तमाम भत्तों और सैलरी के इतर अनंत अंबानी को कंपनी के मुनाफे से कमिशन भी मिलेगा. नोटिस में इसकी जानकारी दी गई है. मुनाफे से कितना कमिशन अनंत अंबानी को दिया जाएगा, इसका फैसला भी HRNR कमेटी करेगी. हालांकि, साल भर में उन्हें सैलरी/भत्ते/इंसेंविट/बोनस जो भी चीजें मिलनी हैं ये कंपनी के सालाना प्रॉफिट के एक फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती.

लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती. काम के वास्ते अनंत अंबानी कहीं आते-जाते हैं तो उनकी ट्रैवलिंग और रहने का खर्चा कंपनी उठाएगी. बिजनेस ट्रिप पर पत्नी साथ गई है या कोई अटेंडी है तो उनका खर्चा भी कंपनी ही देगी. इसके अलावा अनंत अंबानी को अगर बिजनेस से जुड़े काम के लिए गाड़ी चाहिए या इस संबंध में फोन पर जो भी बातचीत होती है उसका बिल भी कंपनी ही भरेगी.

चूंकि, बतौर डायरेक्टर उन्हें सिक्योरिटी भी मुहैया कराई गई है. शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया गया है कि, अनंत अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को सिक्योरिटी दी जाएगी जिसका खर्चा कंपनी उठाएगी. और ये खर्चा सैलरी और अन्य भत्तों से अलग होगा.

वीडियो: पंचायत के सीजन 4 से नाखूश लोग, मिली सबसे कम रेटिंग

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement