The Lallantop
Advertisement

रिलायंस के बोर्ड में अब आकाश, ईशा और अनंत अंबानी होंगे, जानिए अब तक क्या कर रहे थे तीनों

तीनों बच्चे पहले से समूह की अलग अलग कंपनियों का काम देख रहे थे. एक ने जियो, एक ने रिटेल और एक ने ग्रीन एनर्जी की दुनिया में काम किया है.

Advertisement
Mukesh Ambani said, he will be mentoring Akash, Isha and Anant Ambani in business.
मुकेश अंबानी ने कहा कि वो आकाश, ईशा और अनंत अंबानी को सलाह देते रहेंगे.
pic
उपासना
4 सितंबर 2023 (Updated: 4 सितंबर 2023, 05:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रिलायंस इंडस्ट्रीज(RIL) की 46वीं सालाना बैठक(AGM) 28 अगस्त को हुई. मीटिंग में कई ऐलान हुए. मगर सबसे ज्यादा फोकस रहा अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी (Ambani next generation) पर. क्योंकि नीता अंबानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से अलग हो गई हैं. नीता और मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के तीनों बेटे-बेटियों को रिलायंस इंडस्ट्रीज का गैर कार्यकारी निदेशक (Non executive director) बनाने का ऐलान हुआ है. इस फैसले पर अभी सभी शेयरहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी. मंजूरी मिलने के बाद यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा.

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे का नाम आकाश अंबानी(Akash Ambani) और बेटी का नाम ईशा अंबानी(Isha Ambani) है. सबसे छोटे बेटे का नाम अनंत अंबानी(Anant Ambani) है. मुकेश अंबानी ने कहा कि अगले पांच सालों तक वो तीनों को कंपनी के लीडर्स के तौर पर तैयार करेंगे. उन्हें सलाह मशविरा देंगे. 

आइए एक नजर देखते हैं कि आकाश, ईशा और अनंत फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्री में कहां-कहां कौन सी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

आकाश अंबानी - Reliance Jio  

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी जून 2022 से रिलायंस जियो इन्फोकॉम(RIJL) के बोर्ड चेयरमैन का काम देख रहे हैं. इससे पहले आकाश RIJL के गैर कार्यकारी निदेशक थे. आकाश, अक्टूबर 2014 से रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के भी बोर्ड में डायरेक्टर के तौर कामकाज देख रहे हैं. आकाश जब से रिलायंस जियो के चेयरमैन बने हैं उसके बाद से कंपनी ने 45 करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. इसमें 5 करोड़ 5जी कस्टमर हैं. आकाश जियो डिजिटल में मुख्यतः 5जी, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी नई जमाने की तकनीक के मोर्चे पर काम कर रहे हैं. उनकी अगुवाई में रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,01,961 करोड़ रुपये रेवेन्यू कमाया है.

ईशा अंबानी - रिटेल

ईशा अंबानी रिलायंस ग्रुप की दो कंपनियों - रिलायंस रिटेल वेंचर और रिलायंस जियो की बोर्ड मेंबर हैं. रिलायंस रिटेल के अंदर फैशन से लेकर कनेक्टिविटी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मेसी और ग्रोसरी (किराना) तक के बिजनेस आते हैं. रिलायंस रिटेल में कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी ने एक पर्सेंट हिस्सेदारी के लिए 1 अरब डॉलर का निवेश किया है. वित्त वर्ष 2022-23 में रिलायंस रिटेल ने 2,30,951 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है. ईशा के बोर्ड पर रहते हुए ही रिलायंस रिटेल ने दुनिया की टॉप 100 रिटेल कंपनियों में जगह बनाई है. ईशा रिलायंस फाउंडेशन और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की लीडरशिप टीम का भी हिस्सा हैं.

अनंत अंबानी - ग्रीन एनर्जी 

सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कई इकाईयों की लीडरशिप टीम में हैं. रिलायंस ने 2021 में न्यू एनर्जी कारोबार में उतरने का ऐलान किया था. रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी इसी पहल के तहत आने वाली कंपनी है. अनंत अंबानी, जून 2021 से ही रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के बोर्ड में शामिल हैं. न्यू एनर्जी बिजनेस के जरिए कंपनी ने 2030 तक 100 गीगावाट एनर्जी पैदा करने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत सोलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, एनर्जी स्टोरेज के लिए बैटरी फैक्टरी, फ्यूल सेल मेकिंग फैक्टरी और फ्यूल सेल बनाने वाली फैक्ट्री और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए इलेक्ट्रोलाइजर यूनिट बनाई जाएंगी.

रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के अलावा अनंत अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स, रिलायंस रिटेल वेंचर्स और ऑयल एंड केमिकल बिजनेस के बोर्ड में भी शामिल हैं. अभी तक रिलायंस की जितनी भी सालाना बैठक हुई हैं, उनमें आकाश और ईशा ही नजर आते थे. लेकिन इस बार सालाना बैठक में अनंत अंबानी ने भी शेयरधारकों को संबोधित किया. जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि अनंत अंबानी भी अब और सक्रिय तरीके से कारोबार में भाग लेंगे.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement