अमेरिका के बाद इस देश ने भी भारत की टेंशन बढ़ा दी, 50% तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की “अमेरिका फर्स्ट” पॉलिसी की तर्ज पर, मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम (Claudia Sheinbaum) भी एशिया से मैक्सिको आने वाले सामानों पर टैरिफ लागू कर रही हैं. भारत पर क्या असर होगा?
.webp?width=210)
अमेरिका के बाद अब मैक्सिको ने भी भारत पर मोटा टैरिफ (Tariff) लगा दिया है. मैक्सिको सरकार के फैसले के मुताबिक, भारत, चीन और बाकी एशियाई देश अब अपने उत्पादों को मैक्सिको में बेचने पर 50% तक टैरिफ चुकाएंगे. यह जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दी गई है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक इन पर 5% से 50% तक का टैरिफ लगाया जाएगा. मैक्सिको की सीनेट (संसद का ऊपरी सदन) में जिस बिल पर चर्चा हुई, उसमें 76 सीनेट के सदस्यों ने टैरिफ लगाने का समर्थन किया है. वहीं, 5 वोट इस फैसले के विरोध पड़े और 35 सीनेट के सदस्यों ने इस वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की “अमेरिका फर्स्ट” पॉलिसी की तर्ज पर, मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम (Claudia Sheinbaum) भी एशिया से मैक्सिको आने वाले सामानों पर टैरिफ लागू कर रही हैं. मैक्सिको सरकार घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठा रही है. बुधवार 10 दिसंबर को मैक्सिको की सीनेट ने इस टैरिफ बिल को अंतिम मंजूरी दे दी. इस बिल के अमल में आने से एशिया के उन देशों के 1400 से ज्यादा सामानों पर 50% परसेंट तक टैरिफ लगेगा जिन देशों का मैक्सिको से कोई व्यापार समझौता नहीं है.
मैक्सिको के वित्त मंत्रालय के मुताबिक यह नया टैरिफ अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ की तरह ही है. इस शुल्क के लगने से साल 2026 में मैक्सिको सरकार को 52 अरब पेसो भारतीय मुद्रा में करीब 25,270 करोड़ रुपये की कमाई होने का अनुमान है.
किन देशों पर मैक्सिको टैरिफ का असर पड़ेगा?मैक्सिको सरकार के इस फैसले से चीन, भारत, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे देश प्रभावित होंगे. राष्ट्रपति शीनबाम ने इस प्रस्ताव को सितंबर की शुरुआत में संसद के सामने रखा था. यह बिल निचले सदन में पहले ही पास हो चुका है. यह बिल एक जनवरी 2026 से ऑटो पार्ट्स, टेक्सटाइल, प्लास्टिक, कपड़ों और स्टील जैसी वस्तुओं पर 50% तक का टैरिफ लगाएगा. इससे रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया कि इन उत्पादों में से ज्यादातर पर 35% तक का शुल्क लगाया जाएगा. लेकिन कुछ सामान ऐसे भी हैं जिन पर 50% का टैरिफ लागू होगा.
बता दें कि इसी साल नवंबर के आखिर में, मैक्सिको में भारत के राजदूत पंकज शर्मा ने कहा था कि भारत सॉफ्टवेयर, फार्मास्यूटिकल्स और आईटी के क्षेत्र में मैक्सिको के साथ व्यापार बढ़ाना चाहता है. ब्लूमबर्ग की खबर में ये भी कहा गया है कि पंकज शर्मा ने यह भी आशा जताई कि मैक्सिको की राष्ट्रपति भारत को टैरिफ से राहत देंगी.
वीडियो: अमित शाह ने वोट चोरी मुद्दे पर ऐसा क्या कहा कि पूरा opposition एक साथ walkout कर गया?

.webp?width=60)

