माइक्रोसॉफ्ट ने पहले 15 हजार की छंटनी की, अब कर्मचारियों से ये बेसिक सुविधाएं भी छीन लीं
माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों के लिए लाइब्रेरी और न्यूज सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाओं में भी कटौती कर रही है. कंपनी अब AI-आधारित सीख पर ज्यादा जोर दे रही है
.webp?width=210)
दुनिया की मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) पिछले कई महीनों से AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर तेजी से फोकस बढ़ा रही है. इस बड़े बदलाव के बीच कंपनी ने पिछले साल 15,000 कर्मचारियों की छंटनी भी की थी. अब ऐसी खबरें आई हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान हो सकते हैं. इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए लाइब्रेरी और अखबार/न्यूज सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाओं में भी कटौती कर रही है. कंपनी अब AI-आधारित सीख पर ज्यादा जोर दे रही है.
इस रिपोर्ट में अमेरिकी टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट The Verge की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों को जिन न्यूज और रिसर्च बेबसाइट्स वगैरा का सब्सक्रिप्शन दे रखा था उनका नवीनीकरण करना बंद करना शुरू कर दिया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने कई पब्लिशर्स को कॉन्ट्रैक्ट कैंसलेशन नोटिस भेजे हैं. रिपोर्ट में माइक्रोसॉफ्ट की वेंडर मैनेजमेंट टीम के एक ईमेल का हवाला दिया गया है. इसमें लिखा था, “यह लेटर आधिकारिक सूचना के तौर पर भेजा जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट मौजूदा किसी भी कॉन्ट्रैक्ट को सब्सक्रिप्शन की लास्ट डेट के बाद रिन्यू नहीं करेगा.”
ये भी पढ़ें: कर्ज में दबे मिडिल क्लास के लोग कैसा जीवन जी रहे? ये रिपोर्ट पढ़ दिल बैठ जाएगा
इतना ही नहीं माइक्रोसॉफ्ट ने स्ट्रेटजिक न्यूज सर्विस (SNS) के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. यह न्यूज सर्विस पिछले दो दशकों से कंपनी के लगभग 2.2 लाख कर्मचारियों को ग्लोबल रिसर्च रिपोर्ट्स उपलब्ध करा रही थी. स्ट्रेटजिक न्यूज सर्विस ने एक बयान में ये जानकारी दी है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों ने बताया है कि अब उन्हें The Information जैसे कुछ बिजनेस पब्लिकेशंस की डिजिटल एक्सेस नहीं मिल रही है . न ही माइक्रोसॉफ्ट लाइब्रेरी से किताबें लेने की सुविधा मिल रही है. यह लाइब्रेरी कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए तैयार कराई थी.
हालांकि, इस खबर में बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट पहले भी समय-समय पर अपनी लाइब्रेरी सुविधाओं में बदलाव करता रहा है. लेकिन इस बार इसे बड़े स्तर पर हो रहे बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. इसे लागत में कटौती और कंपनी का AI की दिशा में बढ़ता फोकस बताया गया है. बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला कंपनी को पहले के मुकाबले ज्यादा एआई केंद्रित बनाने के लिए जी तोड़ लगे हुए हैं और ताजा कवायद को इसी दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि न्यूज और रिसर्च बेबसाइट्स को बंद करके सीनियर एग्जीक्यूटिव्स को साफ संदेश दिया गया है कि या तो वे नए बदलाव के लिए तैयार हों या फिर कंपनी छोड़ने पर विचार करें.
वीडियो: भारतीय कैब सर्विस 'भारत टैक्सी' का किराया ओला-उबर से कम है या ज़्यादा?

.webp?width=60)

