The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • World's lowest ‘banana peel’ c...

'केले के छिलके' जैसी कार, जमीन से चिपक कर चलती है, ड्राइवर की सीट जान चक्कर आ जाएगा!

दुनिया की सबसे कम ऊंचाई वाली कार होंडा सिविक (Honda Civic) ताइवान में बनाई गई है. इसकी कम ऊंचाई के कारण कार को पहले ही "Banana Peel" (केले का छिलका) नाम दिया जा चुका है. अब इस कार के डिजाइन को देखकर लोगों के मन में तमाम सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
World's lowest ‘banana peel’ car Honda Civic
ताइवान में सबसे कम ऊंचाई वाली कार होंडा सिविक बनाई गई है. (फोटो-सोशल मीडिया)
pic
रितिका
30 मई 2025 (Updated: 30 मई 2025, 10:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपने कार को कैसे-कैसे ड्राइव किया है? अगर आपको कुछ अलग करने का मन नहीं तो वैसे ही किया होगा जैसे आमतौर पर करते हैं. माने ड्राइविंग सीट पर बैठकर ही गाड़ी चलाई होगी. मगर आज हम आपको लेटकर गाड़ी चलाना बताएंगे. ये कोई ट्रिक नहीं है और किसी वीडियो गेम की बात भी नहीं है. दरअसल ऐसी एक कार मार्केट में आई है जिसे चलाने के लिए उसके अंदर लेटना पड़ेगा. वैसे कार जमीन से थोड़ा ऊपर होती है, लेकिन ये जमीन पर ही है. 

दुनिया की सबसे कम ऊंचाई वाली कार होंडा सिविक (Honda Civic) ताइवान में बनाई गई है. इसकी कम ऊंचाई के कारण कार को पहले ही "Banana Peel" (केले का छिलका) नाम दिया जा चुका है.

कार की पहली झलक सामने आते ही इंटरनेट पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे. जैसे 'इस गाड़ी में ड्राइवर कहां बैठेगा' कार के पहिये कहां हैं या ये चलेगी कैसे. सबसे पहले आप इस कार का वीडियो देखिए फिर जवाब भी बताएंगे.

# पहला सवाल, ड्राइवर कहां बैठेगा? जवाब है बैठेगा नहीं बल्कि लेटेगा. गाड़ी के सारे कंट्रोल छत पर लगे हैं और साथ में कई सारे कैमरे भी लगाए गए हैं. इनकी मदद से गाड़ी को चलाया जा सकता है.

# पहिये कहां हैं? नई होंडा सिविक आम कारों से थोड़ी चौड़ी है. ऐसा करके इसके पहिये इसकी चेसी में फिक्स किए गए हैं. सस्पेंशन को भी गाड़ी की कम हाइट के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

# ये चलेगी कैसे? इसका जवाब दिया इसे बनाने वाली Stance Garage Taiwan (SGT) ने. उनके मुताबिक, कार भले जमीन से कुछ मिलीमीटर ही ऊंची है, लेकिन इसको चलाया जा सकता है. हां, इसके लिए एक स्पेशलिस्ट ड्राइवर की जरूरत होगी जो कार की छत पर लगे नेविगेशन सिस्टम को ऑपरेट कर सके. फिलहाल के लिए कंपनी इसका प्रोडक्शन नहीं कर रही है. इसे ऑटो एक्सपो में ही दिखाया जाएगा?

कार के 'Banana Peel' नाम के पीछे भी एक वजह है. इसका कलर सिर्फ केले के जैसा पीला ही रहने वाला है. कह सकते हैं कि जब इनोवेशन और मनोरंजन एक साथ चलते हैं, तो सबसे अजीब प्रोडक्ट सामने आते हैं.

क्या आप इस ‘केले के छिलके पर पैर’ रखना चाहेंगे!

वीडियो: भारतीय मॉडल और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के बीच क्या विवाद हुआ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement