The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • These car companies dealership offers CNG kit

अब बूट स्पेस नहीं जाएगा! Maruti और Honda ने निकाला नया CNG जुगाड़

कई ऑटो कंपनियां अपनी कुछ गाड़ियों में CNG किट नहीं देती है. लेकिन उनकी डीलरशिप पर इन्हें अलग से लगवाया ज सकता है. आज कुछ ऐसी ही कारों की बात करते हैं, जिनमें डीलरशिप से CNG किट गाड़ी में फिट करवाई जा सकती है.

Advertisement
Dealership CNG kit
CNG गाड़ियों का चलन कुछ सालों में काफी बढ़ा है. (फोटो-इंडिया टुडे/Spinny)
pic
रितिका
29 अक्तूबर 2025 (Published: 01:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) गाड़ियों का चलने पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ा है. वजहें कई हैं, जैसे इसका सस्ता होना है, ज्यादा माइलेज देना और कम प्रदूषण फैलाना. बस CNG से भरे सिलेंडर बूट का स्पेस खा जाते हैं. खैर, उसका भी जुगाड़ अब ऑटो कंपनियां कर रही है. जैसे कि Maruti Victoris, जिसने इन सिलेंडर को बूट में न रखकर कार के नीचे फिट कर दिया. बता दें कि कुछ कार कंपनियां CNG वेरिएंट को फैक्टरी से ही देती है, जबकि कुछ कारों में CNG डीलर्स की तरफ से फिट कराई जाती है. आज कुछ उन्हीं कारों की बात करेंगे, जिनमें CNG डीलर्स की तरफ से फिट कराई जाती है.

लेकिन एक बार लिस्ट शुरू करने से पहले बता दें कि डीलरशिप फिटेड CNG लगने के बाद आपकी गाड़ी क्या पावर आउटपुट देगी. इसका कोई खास सटीक आंकड़ा नहीं है. अब अपनी लिस्ट पर आते हैं.

Honda Elevate

Honda डीलरशिप Elevate को Lovato CNG kit के साथ 99 हजार रुपये में उपलब्ध करा रही है. ये किट 3 साल की वारंटी या 1 लाख 20 हजार किलोमीटर के साथ आती है. ये किट सिर्फ V और VX ट्रिम्स के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन में अवेलेबल हैं. बता दें कि Honda Elevate CNG की कीमत 13 लाख-14 लाख 70 हजार रुपये है. 

Honda Amaze

ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली कॉम्पैक्ट सेडान Amaze में भी Honda डीलर्स की तरफ से Lovato CNG किट उपलब्ध कराते हैं. ये किट 99 हजार रुपये में V और VX वेरिएंट में अवेलेबल हैं. वो भी सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ. Amaze CNG की कीमत 8 लाख 48 हजार-9 लाख 49 हजार रुपये है.

dealership_cng_kit
फोटो-Citroen 
Citroen C3

Citroen डीलर्स 98 हजार रुपये में Lovato CNG kit ऑफर करते हैं. ये 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ अवेलेबल है. C3 में ग्राहकों को सीएनजी के लिए चार वेरिएंट्स दिए जाते हैं. लेकिन ये सभी मैनुअल गियरबॉक्स में ही अवेलेबल है. Citroen CNG का प्राइस 5 लाख 78,000 रुपये से लेकर 8 लाख 21 हजार रुपये तक है. 

ये भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, CNG, हाइब्रिड, आपके लिए कौनसी कार बेस्ट है? ये पढ़कर दूर होगा कंफ्यूजन

Renault Kiger

Renault डीलरशिप पर Minda CNG कन्वर्जन किट 84,360 रुपये में अवेलेबल है. इस CNG किट पर 3 साल/1,00,000 किमी की वारंटी मिलती है. Renault Kiger CNG वेरिएंट की कीमत 6 लाख 60 हजार रुपये से लेकर 9 लाख 21 हजार रुपये है. Kiger CNG बेस 1.0-लीटर इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. बता दें कि डीलर्स की तरफ से Renault Triber और Renault Kwid में भी CNG ऑफर की जाती है. वो ही 84,360 रुपये में.

Nissan Magnite

Nissan Magnite Motozen की तरफ से CNG कन्वर्जन किट 72,000 में अवेलेबल है. ये र 3 साल/1,00,000 किमी की वारंटी के साथ आती है. Magnite CNG 11 वेरिएंट्स में ऑफर की जाती है. इनका प्राइस 6 लाख 36 हजार से शुरू होकर 9 लाख 70 हजार रुपये तक जाता है. 

वीडियो: खर्चा-पानी: टाटा ट्रस्ट से मेहली मिस्त्री बाहर, 26 लाख करोड़ के टाटा ग्रुप का क्या होगा?

Advertisement

Advertisement

()