इन कारों में भी लग सकती है CNG किट
कई ऑटो कंपनियां अपनी कुछ गाड़ियों में CNG किट नहीं देती है. लेकिन उनकी डीलरशिप पर इन्हें अलग से लगवाया ज सकता है. आज कुछ ऐसी ही कारों की बात करते हैं, जिनमें डीलरशिप से CNG किट गाड़ी में फिट करवाई जा सकती है.

Thar या Fortuner जैसी गाड़ियों में अगर CNG का ऑप्शन मिलने लगे, तो मजा आ जाएगा. पेट्रोल के कितने सारे पैसे बच जाएंगे. लेकिन ये बस एक सपने जैसा ही है. क्योंकि ये कारें न फैक्ट्री फिटेड CNG के साथ आती है और न ही इनमें डीलरशिप से CNG फिट करवा सकते हैं. मतलब ऐसा हो नहीं सकता. लेकिन आप जुगाड़ से कर लो, वो अलग बात है. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि इस टाइप की बड़ी गाड़ियों में सीएनजी लग नहीं सकती. आज हम ऐसी ही गाड़ियों की बात करेंगे, जो बिल्कुल मॉर्डन है और SUV जैसी भी दिखती है और इनमें फैक्ट्री से या डीलर के पास से सीएनजी किट लगवाई जा सकती है.
Honda ElevateHonda डीलरशिप Elevate को Lovato CNG kit के साथ 99 हजार रुपये में उपलब्ध करा रही है. ये किट 3 साल की वारंटी या 1 लाख 20 हजार किलोमीटर के साथ आती है. ये किट सिर्फ V और VX ट्रिम्स के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन में अवेलेबल हैं. बता दें कि Honda Elevate CNG की कीमत 13 लाख-14 लाख 70 हजार रुपये है.
Honda AmazeADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली कॉम्पैक्ट सेडान Amaze में भी Honda डीलर्स की तरफ से Lovato CNG किट उपलब्ध कराते हैं. ये किट 99 हजार रुपये में V और VX वेरिएंट में अवेलेबल हैं. वो भी सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ. Amaze CNG की कीमत 8 लाख 48 हजार-9 लाख 49 हजार रुपये है.

Citroen डीलर्स 98 हजार रुपये में Lovato CNG kit ऑफर करते हैं. ये 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ अवेलेबल है. C3 में ग्राहकों को सीएनजी के लिए चार वेरिएंट्स दिए जाते हैं. लेकिन ये सभी मैनुअल गियरबॉक्स में ही अवेलेबल है. Citroen CNG का प्राइस 5 लाख 78,000 रुपये से लेकर 8 लाख 21 हजार रुपये तक है.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, CNG, हाइब्रिड, आपके लिए कौनसी कार बेस्ट है? ये पढ़कर दूर होगा कंफ्यूजन
Renault KigerRenault डीलरशिप पर Minda CNG कन्वर्जन किट 84,360 रुपये में अवेलेबल है. इस CNG किट पर 3 साल/1,00,000 किमी की वारंटी मिलती है. Renault Kiger CNG वेरिएंट की कीमत 6 लाख 60 हजार रुपये से लेकर 9 लाख 21 हजार रुपये है. Kiger CNG बेस 1.0-लीटर इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. बता दें कि डीलर्स की तरफ से Renault Triber और Renault Kwid में भी CNG ऑफर की जाती है. वो ही 84,360 रुपये में.
Nissan MagniteNissan Magnite Motozen की तरफ से CNG कन्वर्जन किट 72,000 में अवेलेबल है. ये र 3 साल/1,00,000 किमी की वारंटी के साथ आती है. Magnite CNG 11 वेरिएंट्स में ऑफर की जाती है. इनका प्राइस 6 लाख 36 हजार से शुरू होकर 9 लाख 70 हजार रुपये तक जाता है.
वीडियो: खर्चा-पानी: टाटा ट्रस्ट से मेहली मिस्त्री बाहर, 26 लाख करोड़ के टाटा ग्रुप का क्या होगा?


