FASTag का KYV बंद, गाड़ी की अंदर से, बगल से या कहीं और से कोई फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं
National Highways Authority of India (NHAI) ने Know Your Vehicle (KYV ) प्रोसेस को बंद ही कर दिया है. 1 फरवरी 2026 से नए FASTag पर इसकी जरूरत नहीं होगी. पुराने FASTag का क्या होगा. थोड़ा स्लो हो जाइए. हम बताते हैं.

आपकी गड्डी का FASTag ब्लॉक है क्योंकि आपने KYV नहीं करवाई है. KYC नहीं जनाब KYV बोले तो Know Your Vehicle. वही प्रोसेस जिसके नहीं होने पर आपका फास्टैग डिएक्टिवेट हो जाएगा. अक्टूबर 2025 में इसको लेकर खूब बातें हुईं. इसके बाद National Highways Authority of India (NHAI) ने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है. KYV होना जरूरी है मगर इसकी कोई अंतिम तारीख नहीं है. आपका बैंक या ऐप इसके लिए आपको रिमाइन्डर देगा. साथ ही इसकी प्रोसेस को भी आसान बनाया गया. माने तीन कई जगह एक फोटो अपलोड करने से काम हो जाएगा.
अजी छोड़िए यह सब क्योंकि (NHAI) ने Know Your Vehicle प्रोसेस को बंद ही कर दिया है. 1 फरवरी 2026 से नए FASTag पर इसकी जरूरत नहीं होगी. पुराने FASTag का क्या होगा. थोड़ा स्लो हो जाइए. हम बताते हैं.
KYV बंद1 फरवरी 2026 से आपको अपनी गाड़ी की अंदर से, बगल से या कहीं और से कोई फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी. गाड़ी के विंडशील्ड पर FASTag चिपका है, वही बहुत है. KYC से लेकर KYV का काम टैग जारी करने वाले बैंक या ऐप का होगा. बोले तो गाड़ी से जुड़े सारे डिटेल्स टैग एक्टिव होने से पहले ही पूरे हो जाएंगे.
हालांकि FASTag खो जाने पर या उसके गलत इस्तेमाल पर KYV होना जरूरी होगा. माने जो आपने अपना FASTag फिर से बनवाया तो KYV होगी. पुराने FASTag के लिए भी यही व्यवस्था लागू होगी. बोले तो KYV वाला झंझट खत्म. नई व्यवस्था में FASTag तब तक एक्टिव नहीं होगा जब तक VAHAN पोर्टल से वेरीफकेशन नहीं हो जाता.
VAHAN एक सरकारी पोर्टल है जहां हर नए और पुराने वाहन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. एक बार यहां गाड़ी के डिटेल्स अपलोड हो गए तो फिर FASTag एक्टिव करना बहुत आसान है. 1 फरवरी 2026 से यहीं से वेरीफिकेशन के बाद नया टैग एक्टिव होगा. माने आपकी झंझट खत्म. वैसे अगर किसी और वजह से आपका FASTag डिएक्टिवेट है तो भी ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं.
टैग ब्लॉक होने पर अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं, तो आपको सिर्फ 25 परसेंट एक्स्ट्रा टैक्स देना होगा. जैसे कि एक टोल पर फीस 100 रुपये है. ऐसे में कैश से पेमेंट करने पर आपको 200 रुपये देने होंगे. लेकिन UPI से पेमेंट करने पर आपको सिर्फ 125 रुपये देने होंगे. दोगुना लगान नहीं देना होगा.
वीडियो: दुनियादारी: वेनेजुएला में चीन के निवेश पर खतरा, मादुरो के बाद तेल पर किसका कंट्रोल?

.webp?width=60)

