The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Mistakes you should avoid with Electric Car Tow and pushing

बीच रास्ते बंद हुई इलेक्ट्रिक कार को टो किया तो बेड़ा गर्क हो सकता है!

Electric Car Mistakes: EV अगर बीच रास्ते में खराब हो जाए, तो आपको कुछ गलतियां नहीं करनी है, जैसे गाड़ी को धक्का लगाना या टो करना. क्योंकि इससे गाड़ी को और नुकसान पहुंच सकता है.

Advertisement
Electric Car Mistakes
इलेक्ट्रिक गाड़ी बंद पड़ जाने पर धक्का लगाना सही नहीं है. (फोटो-Pexels)
pic
रितिका
12 दिसंबर 2025 (Published: 05:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाईवे पर आपकी कार खराब हो गई तो क्या करेंगे. वही करेंगे जो करना चाहिए. आसपास में कोई मैकेनिक तलाशेंगे. रोड साइड असिस्टेंस को कॉल करेंगे. जो इतने सब से बात नहीं बनी तो गाड़ी को टो करके पास के गैराज तक ले जाने का प्रबंध करेंगे. लेकिन यह सब व्यवस्था पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों के लिए तो ठीक है, मगर इलेक्ट्रिक कार के साथ यह 'टो-बाजी' आपका बड़ा नुकसान करवा सकती है. आपकी जेब को जोर का झटका दे सकती है. इलेक्ट्रिक कार बंद होने पर टोइंग नहीं करना है. फिर क्या करना है, हम बताते. 

टो से गाड़ी का टाटा हो जाएगा

इलेक्ट्रिक कार को टो (खींचकर लेकर जाना, अन्य गाड़ी से बांधना) करना सेफ नहीं है. ईवी का ड्राइवट्रेन सिस्टम इंजन वाली गाड़ियों से अलग होता है. ईवी में कोई प्रॉपर न्यूट्रल गियर नहीं होता है. ऐसे में आप कार को ड्राइव या रिवर्स में टो करने की कोशिश करेंगे, तो मोटर शाफ्ट के घूमने से काइनेटिक एनर्जी बनेगी. जिसे ये सिस्टम रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के जरिए बैटरी में भेजने की कोशिश करेगा.

मगर बैटरी खराब है, चार्ज नहीं ले पा रही है, तो यह एनर्जी कहीं स्टोर नहीं हो पाएगी. जिससे सिस्टम पर प्रेशर बन सकता है. और मोटर, इन्वर्टर या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स को नुकसान होने का खतरा बन सकता है. अगर टो करना एक मजबूरी है, तो फ्लैटबेड ट्रक पर कार को चार्जिंग प्वाइंट या फिर सर्विस सेंटर तक ले जाइए. इसमें कार को घसीटने के बजाय उसे आराम से बिठाया जाता है. कुछ कारों में एक डेडिकेटेड टोइंग मोड़ भी होता है. जैसे की टेस्ला.

ये भी पढ़ें: शहर में EV उड़ाती है, हाइवे पर हांफ जाती है, आखिर रेंज का ये गेम उल्टा क्यों है?

थोड़ा धक्का लगाना ओके-ओके

गाड़ी की बैटरी खत्म होने का साइन दिखने लगे, तो कार को सड़क किनारे खड़ा कर दीजिए. ताकि बीच सड़क पर ट्रैफिक न लगे और दूसरे लोगों को परेशानी न हो. लेकिन कार अचानक बीच रास्ते में किसी खराबी की वजह से रुक गई. और इससे पीछे ट्रैफिक लग रहा है, तो इस सिचुएशन में आप कार को सिर्फ 50 मीटर तक धक्का लगा सकते हैं. माने कि उसे बीच सड़क से हटाकर साइड में लगा सकते हैं. वह भी 5 किलोमीटर प्रति घंटे से कम की स्पीड पर.

फिर करना क्या है?

गाड़ी को धक्का नहीं लगा सकते. चार्जिंग स्टेशन या सर्विस सेंटर तक टो नहीं कर सकते, तो फिर करना क्या है? आपको कुछ नहीं करना है. सीधा सर्विस सेंटर वालों को फोन घुमाना है. अपनी लोकेशन बतानी है, समस्या बतानी है और फिर वह आपके पास आएंगे. गाड़ी को चेक करेंगे. जो समस्या होगी, उसे ठीक करेंगे. या फिर रोड साइड असिस्टेंस को कॉल कीजिए. कई कंपनी अपनी सर्विस में पोर्टेबल चार्जर या फ्लैटबेड रिकवरी ट्रकों को भेजती है.

EV, पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी अलग होती है. ये सिंपल बिल्कुल नहीं है. इसलिए जब आपकी इलेक्ट्रिक कार अगली बार बीच रास्ते में खराब हो जाए, तो कस्टमर केयर ही सही ऑप्शन है. वैसे डीजल और पेट्रोल वाली ऑटोमेटिक कार को भी खराब होने पर टो मत करें. वहां भी मामला गड़बड़ हो जाएगा. टोइंग ट्रक बुलाइए और उसके ऊपर धरकर गैराज ले जाइए. 

वीडियो: एक्सप्रेसवे पर कार में बैठे कपल का वीडियो किया था वायरल, CM योगी से किसने शिकायत की?

Advertisement

Advertisement

()