Maruti Victoris vs Maruti Grand Vitara: फीचर्स से लेकर माइलेज तक, कौन सी कार रहेगी बढ़िया?
Maruti Suzuki Victoris vs Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का हाइब्रिड में जलवा है. लेकिन कंपनी ने अब एक नई कार Victoris पेश की है. इसमें भी हाइब्रिड ऑप्शन दिया गया है.

Maruti Suzuki Victoris vs Maruti Suzuki Grand Vitara Comparison: जब कोई शख्स Hybrid Car खरीदने की सोचता है, तो उसके मन में इक्का-दुक्का गाड़ियों के ऑप्शन आते हैं. इंडिया की बात करें, तो हाइब्रिड में कई लोग Maruti Grand Vitara को काफी पसंद करते हैं. वजह? फीचर्स की भरमार, कंफर्ट और प्रीमियम फील. लेकिन मारुति ने एक और कार पेश कर दी है, जो ग्रैंड विटारा और Maruti Suzuki Brezza का गैप भरेगी. इसका नाम है Victoris. इसमें आपको पेट्रोल, CNG के अलावा हाइब्रिड ऑप्शन मिल जाएगा.
माने कम बजट की वजह से किसी इंसान को Grand Vitara से थोड़ा नीचे लेकिन फीचर-रिच SUV चाहिए, तो Victoris का नाम लिस्ट में शामिल हो सकता है. हालांकि, एरिना आउटलेट्स के लिए बनाई गई Victoris कई हद तक Grand Vitara जैसी ही है. लेकिन कंपनी ने इसे बाहर और अंदर से काफी अलग और बढ़िया लुक देने का काम किया है. चलिए फिर बात करते हैं कि Grand Vitara से Victoris कैसे अलग है.
इंजनVictoris: Victoris में 1.5 लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर CNG-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर Strong Hybrid पेट्रोल इंजन मिलेगा. दावा है कि इस कार का 1.5 लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन 103bhp की पावर और 139 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. ये कार 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी. ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, Victoris एक लीटर पेट्रोल में 28.65 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है.

Grand Vitara: इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर CNG-पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर Mild Hybrid और 1.5 लीटर Strong Hybrid पेट्रोल इंजन मिलता है. Vitara का पेट्रोल इंजन 103.06hp की पावर और 139Nm का टॉर्क देता है. इसमें भी 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है. Vitara का ARAI रेटेड माइलेज 27.97kmpl है.
फीचर्सVictoris: नई SUV में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और Alexa के साथ काम करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इसमें हेड अप डिस्प्ले भी दिया गया है. इसके अलावा वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, PM2.5 एयर प्यूरीफायर, 8 तरह से फ्रंट सीट एडजस्ट करने का ऑप्शन, रियर कैमरा आर्म रेस्ट, 64 कलर में एंबियंट लाइट, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ Harman का इन्फिनिटी 8-स्पीकर सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
Grand Vitara: 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडज्टेबल सीट, PM 2.5 डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, LED केबिन लैंप, वायरलेस चार्जिंग, रियर डोर सनशेड्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो AC, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, फ्रंट-रियर वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, ऑटो डिमिंग IRVM, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVM, रियर कैमरा और एंबियंट लाइट मिलती है.
सेफ्टी फीचर्सVictoris: Victoris के सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंटस सिस्टम (ADAS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलते हैं. इसके अलावा ADAS लेवल-2 में भी कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. जैसे कि ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, कर्व स्पीड रिडक्शन के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट आते हैं.

Grand Vitara: विटारा के सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलते हैं. इसके अलावा कार में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर प्वाइंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रियर इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
एक्सटीरियरVictoris: इस SUV की लंबाई 4360mm और ऊंचाई 1655mm है. इसके अलॉय व्हील 17 इंच के और ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm का है. Victoris में टेललाइट्स एक छोर से दूसरे छोर तक कनेक्टेड है. इसका लुक थोड़ा प्रीमियर और फ्यूचरिस्टिक रखा गया है.
Grand Vitara: Grand Viatara की लंबाई 4345mm और ऊंचाई 1645mm है. इसमें भी अलॉय व्हील 17 इंच के और ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm का है. विटारा में स्प्लिट टेल लैंप है. बाकी इस SUV का लुक थोड़ा बोल्ड है.
कीमतVictoris: Victoris की प्राइस डिटेल अभी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच में हो सकती है.
Grand Vitara: Vitara के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.42 लाख रुपये और टॉप मॉडल का प्राइस 20.68 लाख रुपये है.
सेफ्टी रेटिंगVictoris: Victoris को क्रैश टेस्ट में भारत NCAP की तरफ से 5 स्टार रेटिंग मिली है.
Grand Vitara: Grand Vitara की सेफ्टी रेटिंग अभी नहीं आई है.

अब Grand Vitara और Victoris में से कौन सी कार बढ़िया है? अगर ये सवाल है, तो Grand Vitara और Victoris दोनों ही कारें लगभग बराबर है. यहां तक कि फीचर, सेफ्टी फीचर, एक्सटीरियर में भी कोई खास अंतर नहीं हैं. बस थोड़ा-बहुत लुक चेंज हैं. जैसे कि Victoris का केबिन.
Victoris में पीछे की विंडशील्ड के लिए एक ज्यादा ढलान है, जबकि ग्रैंड विटारा ज्यादा सीधी है. Victoris की टेल लाइट कनेक्टेड है और Grand Vitara की नहीं. Victoris में आप जेस्चर से बूट स्पेस ओपन कर सकते हैं, लेकिन ग्रैंड विटारा में नहीं.
लेकिन, Victoris में ADAS लेवल-2 के साथ आपको सेफ्टी एक्स्ट्रा लेवल पर मिलती है. विटारा में ADAS लेवल-2 नहीं मिलता. Victoris में CNG बूट स्पेस नहीं खाएगी, जबकि विटारा में अब भी CNG बूट स्पेस में रखी जाती है.
ध्यान रहे कि Victoris को Grand Vitara और Brezza के बीच में पॉजिशन मिली है. इसलिए इसमें ज्यादा कुछ बड़ा चेंज नहीं दिखेगा. इनके पावरट्रेन्स भी एक बराबर ही है. बाकी हां, दावा है कि Victoris का माइलेज 28.65kmpl है, जो विटारा से थोड़ा सा ज्यादा है.
बस आखिर में आपको ज्यादा फीचर्स चाहिए, माइलेज अच्छा चाहिए और फ्यूचरिस्टिक कार चाहिए, तो Victoris का रुख कर सकते हैं. बाकी, ये दोनों ही कारें एक ही कंपनी की है, तो कंफर्ट और पावर में ज्यादा अंतर नहीं होगा.
वीडियो: खर्चा पानी: GST में अब दो स्लैब, क्या मिडिल क्लास को डबल फायदा हो गया?