The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Mahindra launched Bolero & Bolero Neo: Know Price, engine and More

महिंद्रा की बोल्ड चाल! Bolero और Bolero Neo के नए वर्जन हुए लॉन्च, कीमत शुरू ₹7.99 लाख से

Mahindra Bolero & Bolero Neo: महिंद्रा ने बोलेरो और बोलेरो नियो को लॉन्च किया है. बोलेरो के बेस मॉडल की कीमत 7.99 लाख रुपये और Bolero Neo 8.49 लाख रुपये है. दोनों गाड़ियों के इंटीरियर और एक्सटीरियर में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं.

Advertisement
Mahindra launched Bolero & Bolero Neo
Bolero और Bolero Neo में मामूली बदलाव किए गए हैं. (फोटो-महिंद्रा)
pic
रितिका
7 अक्तूबर 2025 (Published: 08:46 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'मैडम बैठ Bolero में, स्पेशल तेरी खातर लाया' ये गाना शायद आपने सुना होगा. इसमें Bolero गाड़ी की बात हो रही है, जो अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है. ये गाना पुराना है और Bolero भी. लेकिन अब महिंद्रा ने इस Rugged गाड़ी को अपडेट किया है. साथ ही Bolero Neo का भी अपडेटेड वर्जन निकाला है. 7 सीटर Bolero SUV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है. Bolero Neo के बेस मॉडल का प्राइस 8.49 लाख रुपये है. दोनों गाड़ियों को हल्के-फुल्के बदलाव के साथ पेश किया गया है. दोनों के बारे में साथ-साथ जानते हैं.

इंजन

Bolero : 2025 में अपडेट हुई इस गाड़ी में 1.5 लीटर mHawk75 डीजल इंजन दिया गया है, जो 75bhp की पावर और 210Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ रियर व्हील ड्राइव में उपलब्ध है.

Bolero Neo: इसमें 1.5 लीटर mHawk100 डीजल इंजन मिलता है. ये इंजन 100bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क देता है. बाकी, Neo भी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ रियर व्हील ड्राइव में उपलब्ध है. ये दोनों ही कारें अपडेट वर्जन के बाद भी ऑटोमेटिक में अवेलेबल नहीं है.

mahindra_bolero_bolero_neo_launched
फोटो-महिंद्रा
कीमत

Bolero: Bolero चार वेरिएंट में उपलब्ध है. शुरुआती मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये और टॉप मॉडल का प्राइस 9.69 लाख रुपये है.

Bolero Neo: Neo पांच वेरिएंट में अवेलेबल है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये और टॉप मॉडल का प्राइस 9.99 लाख रुपये है.

एक्सटीरियर

Bolero: नई बोलेरो में फ्रंट लुक नया दिया गया है. आगे की तरफ इसमें क्रोम इंसर्ट के साथ नई 5-स्लेट ग्रिल दी गई है. हैलोजन हेडलैंप्स के अलावा इसमें नए फॉग लैंस दिए गए हैं. राइडिंग का मजा दोगुना करने के लिए इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं.

Bolero Neo: Neo में हॉरिजोंटल स्लेट्स के साथ नई ग्रिल दी गई है. इसमें 16-इंच डार्क ग्रे अलॉय व्हील्स, डुअल-टोन रूफ मिलती है. वहीं, अट्रैक्टिव लुक के लिए नई नियो में आगे वाले बंपर पर सिल्वर फिनिश की गई है. बाकी, इसमें साइड हिंज्ड टेलगेट और बोलेरो नियो बैजिंग के साथ स्पेयर व्हील कवर दिया गया है.

mahindra_bolero_bolero_neo_launched
फोटो-महिंद्रा
फीचर्स

Bolero: नई बोलेरो में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, C-टाइप चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडो, रिमोट की, मैनुअल AC और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल मिलता है. पावर विंडो इसमें बीच में दी गई है. बाकी, केबिन को और शानदार लुक देने के लिए इसमें लेदर सीट दी गई है.

Bolero Neo: Neo में 9-इंच का टचस्क्रीन, C-टाइप चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग कैमरा, ऑल फोर पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं. इसके अलावा इसमें कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. Neo अपडेटेड वर्जन में भी लेदर सीट और बीच में पावर्ड विंडो मिलती है.

बता दें कि नियो में Multi-Terrain Technology (MTT) भी मिलती है, जो लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आती है. ये तकनीक गाड़ी को मुश्किल रास्तों पर आसानी से चलने में मदद करती है. 

ये भी पढ़ें: ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मतलब सड़क पर अच्छी पकड़! सच में ऐसा है क्या?

सेफ्टी फीचर्स

Bolero: सुरक्षा के लिहाज से नई बोलेरो में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, पार्किंग सेंसर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ये दोनों ब्रेकिंग सिस्टम है) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Bolero Neo: Neo में भी डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर दिए गए हैं.

रंग

Bolero: ये गाड़ी तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जो हैं- स्टेल्थ ब्लैक, डीएसएटी सिल्वर और रॉकी बेज.

Bolero Neo: Neo सिर्फ दो रंगों में अवेलेबल है. ये हैं-कंक्रीट ग्रे और जींस ब्लू. वेरिएंट के मुताबिक, इस SUV का इंटीरियर कलर ऑप्शन मिलता है. मतलब मोका ब्राउन या लुनार ग्रे.

महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो का मुकाबला आपस में नहीं है. बस दोनों के लुक और थोड़ा टेक्नोलॉजी में अंतर है. वरना सब इनमें एक जैसा ही है. इसलिए इन दोनों का मुकाबला एक दूसरे से नहीं, बल्कि मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों से हैं. जैसे कि Maruti Brezza, Tata Nexon, Kia Sonet और Hyundai Venue.

वीडियो: खर्चा-पानी: Zoho का Arattai क्या WhatsApp को फेल करेगा?

Advertisement

Advertisement

()