The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • JK Tyre launched India's first Embedded Smart Tyres for passenger cars

‘स्मार्ट टायर’ आ गए... हवा कम हो तो बोलेगा ‘भाई,भरवा लो!’

JK Tyre Embedded Smart Tyres: JK टायर्स ने ड्राइविंग को पहले से बेहतर, सुरक्षित बनाने के लिए भारत के पहले एंबेडेड स्मार्ट टायर लॉन्च किए हैं. ये टेक्नोलॉजी JK टायर्स ने खुद डिजाइन और डेवलप की है.

Advertisement
JK Tyre Embedded Smart Tyres
JK टायर्स ने सेंसर लगे टायर्स लॉन्च किए हैं (फोटो-इंडिया टुडे/Pexels)
pic
रितिका
11 नवंबर 2025 (Updated: 11 नवंबर 2025, 01:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

JK टायर ने भारत के पहले स्मार्ट टायर लॉन्च किए हैं. माने स्मार्ट कार के साथ अब टायर भी स्मार्ट होने वाले हैं. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के लिए बने ये टायर्स ड्राइविंग को पहले से ज्यादा सुरक्षित, बेहतर और कनेक्टेड बनाने का काम करेंगे. ये टेक्नोलॉजी JK टायर ने खुद डिजाइन और डेवलप की है. इस प्रोडक्ट को कंपनी के फैसिलिटी और मैनुफैक्चर में डेवलप किया गया है. मध्यप्रदेश के बानमोर स्थित फैक्ट्री में बने ये टायर्स JK डीलरशिप से देश भर में उपलब्ध होंगे. 

रियल टाइम डेटा

JK टायर के स्मार्ट टायर्स में सेंसर्स टायर के अंदर ही फिट किए गए हैं जिससे टायर में कोई गड़बड़ी होने पर तुरंत इसकी जानकारी ड्राइवर को मिल सकेगी. हवा का दबाव कम होना, तापमान बढ़ना या एयर लीक होने का डेटा टायर्स से ड्राइवर को रियल टाइम में मिलेगा. ऐसा होने से ड्राइवर और गाड़ी की सेफ़्टी तो बढ़ेगी ही, समय पर टायर्स की मेंटेनेस भी कराई जा सकेगी. सही प्रेशर होने से गाड़ी का माइलेज भी बढ़ता है. मतलब फायदा ही फायदा. ये टायर्स कंपनी के डीलरशिप पर 14 से 17 इंच के साइज में उपलब्ध होंगे.

टायर्स के लॉन्च पर जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा,

"हमारे एम्बेडेड स्मार्ट टायर्स का लॉन्च जेके टायर की इनोवेशन यात्रा में मील का पत्थर है. हमारी मजबूत रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्चुफैक्चरिंग कैपिसिटी के चलते ये उपलब्धि टेक्नोलॉजी-बेस्ड मोबिलिटी को आगे बढ़ाने के हमारे कमिटमेंट को दिखाती है. हम भारत के ड्राइविंग के तरीके को बदल रहे हैं. वहीं, मोबिलिटी को पहले से ज्यादा स्मार्ट, सेफ और टिकाऊ बना रहे हैं. "

वहीं कंपनी का कहना है कि ये टायर न ही सिर्फ सुरक्षा बढ़ाते हैं, बल्कि टायर की लाइफ को लंबा करने और फ्यूल की बचत में भी मदद करते हैं. लेकिन इसके लिए कस्टमर्स को सही टायर प्रेशर और सही टायर कंडीशन बनाए रखना जरूरी है. बाकी, कंपनी का कहना है कि ये टायर अलग-अलग तरह की सड़क और मौसम में भी अच्छे से काम करते हैं.

हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मॉर्डन गाड़ियों में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) लगा आता है.  ये फीचर टायर की सेहत की पल-पल की खबर देना का काम करता है.  अगर आपकी गाड़ी में ये नहीं लगा है, तो इसे आप आफ्टर मार्केट से लगवा सकते हैं. पर हां, इतने सुनने के बाद इन टायर्स को लगवाने मत जाइएगा. मतलब एक बार पुराने टायर खराब हो जाए, तो इन्हें लगवाने की सोच सकते हैं. 

बता दें कि ये टायर्स कंपनी की पहले से मौजूद कनेक्टेड टायर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. दरअसल, 2019 में JK Tyre ने ‘SMART Tyre’ तकनीक लॉन्च की थी. जिसमें TREEL सेंसर का यूज किया गया था. ये सेंसर टायर प्रेशर को क्लाउड-बेस्ड एनालिटिक्स से जोड़ते थे. यह सिस्टम धीरे-धीरे कमर्शियल फ्लीट्स और व्यक्तिगत व्हीकल मालिकों के बीच भी फेसम हुआ. इन टायर्स को डीलर्स और Authorised outlet नेटवर्क के जरिए उपलब्ध कराया जाता रहा है. 

वीडियो: दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद गाड़ी की डिटेल और मालिक का पता लगा, पूछताछ में क्या पता चला?

Advertisement

Advertisement

()