हुंडई ने नया प्लेटफॉर्म किया लॉन्च, कार की कीमत और इंश्योरेंस से लेकर एक-एक बात घर बैठे जानें
Hyundai Click to Buy 2.0: Hyundai ने अपने ग्राहकों के लिए कार खरीदना और भी आसान बना दिया है. कंपनी ने एक Click to Buy 2.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जहां कस्टमर्स को व्यक्तिगत कार सुझाव के साथ ही कार की तुलना करने का मौका मिलेगा.

आपको Hyundai की कार चाहिए. लेकिन समझ नहीं आ रहा कि SUV में Creta ली जाए या फिर Alcazar. इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए आप तमाम वीडियो देखते हैं, फिर कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर चेक करने के लिए शोरूम के चक्कर लगाते हैं. ये थोड़ा थकाऊ हो सकता है. लेकिन अब Hyundai ने अपने कस्टमर्स के लिए इसी काम को आसान बना दिया है. Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म Click to Buy 2.0 लॉन्च किया है. इस प्लेटफार्म पर ग्राहकों को कंपनी ने वॉयस सर्च, व्यक्तिगत कार सुझाव और तुरंत लोन एलिजिबिलिटी चेक जैसी सुविधाएं दी हैं.
कहें तो Click to Buy 2.0 प्लेटफॉर्म कार शॉपिंग को और भी आसान बनाता है. क्योंकि यहां कस्टमर्स घर बैठे आसानी से हुंडई की कारों के बीच, उनके वेरिएंट्स के बीच तुलना कर सकते हैं. मतलब अगर कोई कंफ्यूज है कि पावर या टॉर्क किस कार में बेहतर मिलेगा, तो ये प्लेटफॉर्म वो सारी डिटेल्स स्क्रीन पर दे देगा. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के लॉन्च पर HMIL के फुल टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा,
“हमने हमेशा माना है कि कार खरीदना उतना ही सहज और सशक्त होना चाहिए जितना कि उसे चलाना. हम कार खरीदने के पूरे अनुभव को बदल रहे हैं. इस अगली पीढ़ी के प्लेटफॉर्म ने डिजिटल रिटेल में नए मानक सेट किए हैं. इसमें वॉयस सर्च, पर्सनलाइज्ड कार रिकमेंडेशन और इंस्टेंट लोन एलिजिबिलिटी चेक जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं.”
आगे तरुण गर्ग ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म पूरी तरह से मोबाइल-अनुकूलित (फोन स्क्रीन पर आसानी से दिखता) है. इसे निर्णय लेने को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इससे कस्टमर्स को ब्राउजिंग से लेकर बुकिंग, फाइनेंसिंग और उससे आगे तक पूरा कंट्रोल मिलता है.

वॉइस सर्च: कस्टमर फास्ट नेविगेशन के लिए "हुंडई क्रेटा बुक करें" या "कीमत से जुड़ी पड़ताल" जैसे वॉइस कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तुरंत लोन एलिजिबिलिटी चेक: कुछ आसान स्टेप्स से कस्टमर्स सीधे प्लेटफॉर्म पर भारत के 12 लीडिंग बैंक्स/NBFCs के लोन ऑफर्स देख सकते हैं. इसपर बिना किसी कागजी कार्रवाई के प्री-क्वालिफिकेशन प्रक्रिया तुरंत होती है.
व्यक्तिगत सुझाव: ये सिस्टम 200 से ज्यादा वेरिएंट में से बजट, फ्यूल एफिशिएंसी और पसंद के आधार पर हुंडई के टॉप 3 मॉडल/वेरिएंट सुझाता है.
कार की तुलना: अलग-अलग मॉडलों के 3 वेरिएंट तक की तुलना एक साथ इस प्लेटफॉर्म पर की जा सकती है.
जैसे कि आपको समझ नहीं आ रहा कि Creta डीजल ली जाए या पेट्रोल का रुख किया जाए या फिर इलेक्ट्रिक को चांस दिया जाए. ऐसे में आप Click to Buy 2.0 प्लेटफॉर्म पर तीनों की तुलना कर सकते हैं. माने कि इसमें आपको पावर, टॉर्क, सनरूफ कलर आदि के बारे में काफी कुछ पता लग जाएगा. कहें तो हुंडई ने कार खरीदना वाकई में और भी आसान बना दिया है.
वीडियो: राजधानी: लालू यादव और नीतीश कुमार के साथ आने की क्या संभावना है?