The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • These are Highest mileage cars in India

सबसे बढ़िया माइलेज वाली 5 गाड़ियां, कई तो एक लीटर पेट्रोल में 27 किमी से भी ज्यादा दूर जाती हैं

Highest mileage cars: शोरूम में कार खरीदने जाओ तो कई लोग फीचर्स पर आने से पहले ये ही सवाल करते हैं कि 'ये कार माइलेज क्या देगी' मतलब कार फ्यूल एफिशिएंट है या नहीं. अब कार सेल्समेन से आप ये सवाल करें उससे पहले हमने सोचा कि ARAI-रेटेड फ्यूल एफिशिएंसी कारों की लिस्ट आपके साथ साझा कर देते हैं.

Advertisement
Highest mileage cars
नई कारों का टेस्ट ARAI करती है.
pic
रितिका
22 अगस्त 2025 (Published: 02:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बचत के मामले में भारतीयों का कोई जवाब नहीं होता. उन्हें हर चीज में पैसा बचाना है. सामान खरीदने गए, तो बार्गेनिंग (मोल-भाव) करना है. सब्जी लेने गए, तो फ्री में धनिया लेना है. वैसा ही हाल गाड़ी लेते समय ग्राहकों का भी है. मतलब वहां मोल-भाव तो नहीं हो सकता. लेकिन किस्मत अच्छी रही और ऑफर चल रहे हैं, तो कार कुछ हजार सस्ती भी मिल सकती है. पर ऐसा पूरे साल नहीं होता. ऐसे में जब एक व्यक्ति कार खरीदने जाता है, तो सीधा सेल्समेन से सवाल पूछ लेता है, 'ये गाड़ी माइलेज क्या देगी?' क्योंकि एक बार महंगी कार खरीद ली, तो आगे फ्यूल भरवाते समय 'पसीने न छूट जाएं'.

ऐसे में अगर आप बढ़िया माइलेज वाली कार की खोज कर रहे हैं, तो उसपर यहीं ब्रेक लगा दीजिए. क्योंकि हम कुछ फ्यूल एफिशिएंट के साथ ही बजट फ्रेंडली कारों के बारे में बताने वाले हैं. ताकि जब आप ज्यादा माइलेज देने वाली कार खरीदने जाएं, तो आपको पता हो कि 'मुझे ये ही कार लेनी है'. ये सभी कारें ARAI रेटेड हैं.

बता दें कि बिक्री से पहले कारों को होमोलोगेशन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. इस दौरान गाड़ी के माइलेज का भी पता चलता है, जिसे ARAI रेटेड फ्यूल एफिशिएंसी के तौर पर जाना जाता है. इन आंकड़ों से लोगों को कारों के माइलेज के बीच तुलना करने में मदद मिलती है. बस इन्हीं कारों का जिक्र हम आज की स्टोरी में करने वाले हैं.

highest_mileage_cars
फोटो-Maruti Suzuki
Maruti Dzire

मारुति डिजायर 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर, Z सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 82 हॉर्स पावर और 112Nm का टॉर्क देता है. ARAI के मुताबिक, Dzire 5-स्पीड AMT 25.71 किमी/लीटर का माइलेज देती है. वहीं, मैनुअल गियरबॉक्स में Dzire एक लीटर पेट्रोल में बस 24.79 किमी की दूरी तय कर सकती है. मारुति के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट का प्राइस 10.19 लाख रुपये है.

Maruti Swift

Maruti Swift में भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. यानी वो भी 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करती है. ये कार भी 5 स्पीड AMT और मैनुअल ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) ऑप्शन के साथ आती है. Swift को ARAI माइलेज AMT में 25.75 किमी/लीटर और मैनुअल में 24.8 किमी/लीटर का आंकड़ा मिला है. इसके बेस वेरिएंट का प्राइस 6.49 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

Maruti Celerio

Maruti की एक और कार फ्यूल एफिशिएंट वाली लिस्ट में शामिल है. इसका नाम है Celerio. इस कार को मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी माना जाता है. 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये 5 स्पीड AMT कार 26 किमी/लीटर का माइलेज देती है. एंट्री लेवल Celerio LXi MT वेरिएंट 25.24 किमी की दूरी तय कर सकती है. वहीं, मिड और हाई-स्पेक वेरिएंट का ARAI आंकड़ा 24.97 किमी/लीटर है. इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 7.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.

highest_mileage_cars
Honda की City हाइब्रिड कार E20 सर्टिफाइड है (फोटो-इंडिया टुडे)
Honda City e:HEV

ARAI रेटिंग के मुताबिक Honda City हाइब्रिड कार 27.26kpl का माइलेज देती है. इसमें 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर का Atkinson साइकिल पेट्रोल इंजन लगा है, जो 100 हॉर्स पावर और 131Nm का टॉर्क देता है. इसमें एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर भी है, जो 109hp की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके कंबाइंड आउटपुट से 126 की हॉर्सपावर मिलती है. Autocar India की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में City e:HEV सिर्फ एक ही हाइब्रिड कार है, जो E20 फ्यूल सर्टिफाइड है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 19.90 लाख रुपये है.

Toyota Hyryder व Maruti Grand Vitara

Toyota Hyryder और Maruti Grand Vitara भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें हैं. ARAI रेटिंग की माने तो ये दोनों ही कारें 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. बैज-इंजीनियर्ड इन दोनों कारों में ही 1.5-लीटर Atkinson साइकिल पेट्रोल इंजन लगा है. ये 92hp की पावर और 122Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, इलेक्ट्रिक मोटर 80hp की पावर और 141Nm का टॉर्क देता है. Hyryder और ग्रैंड विटारा हाइब्रिड कारों का कुल आउटपुट 116 हॉर्सपावर है.

ये भी पढ़ें: Hero की Glamour X 125 लॉन्च, 'सबसे फ्यूचरिस्टिक' बाइक के फीचर्स में कितना दम है?

Toyota की अरबन क्रूजर Hyryder की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16.81 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट का प्राइस 20.19 लाख रुपये है. वहीं Maruti Grand Vitara के बेस वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये और टॉप मॉडल का प्राइस 20.52 लाख रुपये है.

वीडियो: कुत्ता मिड डे मील चाट गया, स्कूल ने बच्चों को खिलाया तो हाईकोर्ट ने लपेट दिया

Advertisement