गाड़ी में तेल कम हो तो कट सकता है चालान, ट्रैफिक का ये नियम पता था? जान लीजिए काम आएगा
गाड़ी में तेल कम (Low Fuel Challan) होने के कारण चालान का यह मामला शायद कभी देखने को नहीं मिला हो. लेकिन यातायात के नियमों में ऐसा नियम सच में शामिल है. नियम के अनुसार, यदि कोई व्यावसायिक वाहन किसी यात्री के साथ फ्यूल भराने के लिए रुकता है, तो ट्रैफिक पुलिस उस वाहन का 250 रुपये तक का चालान काट सकती है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: राजामौली SSMB29 के लिए भयानक एक्शन ब्लॉक शूट करने जा रहे!