The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • car insurance claim rejected if loss of keys lock or lockset

चाबी खो गई तो कार का बीमा कैंसिल... इस प्रॉब्लम से बचना है तो ये नियम पता होने ही चाहिए

Lost Car Keys insurance: कार की चाबी गुम हो जाती है तो इसके बाद कुछ जरूरी काम हैं, जो आपको करने ही पड़ेंगे, इनकी जानकारी न होने पर लोग बड़ी गड़बड़ कर बैठते हैं, और फिर उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
Lost Car Keys insurance
(फोटो-Business Today)
pic
रितिका
14 अगस्त 2025 (Updated: 14 अगस्त 2025, 04:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपकी गाड़ी की चाबी गुम हो गई. ऐसा होना नहीं चाहिए, क्योंकि ये एक किस्म की लापरवाही है. पर क्या करें गलती इंसानों से ही होती है. अब गलती हो गई, तो हो गई. इतना भी ठीक था. लेकिन इसके बाद आप किसी नजदीकी चाबी बनाने वाले भैया के पास चले जाते हैं और वो 10-15 मिनट में आपको चाबी बनाकर भी दे देता है. सब ठीक जा रहा होता है पर एक दिन आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है. मतलब कि एक परेशानी से छुटकारा मिला, तो दूसरी मुसीबत आन पड़ी. खैर, ये नुकसान तो काफी बड़ा है. लेकिन आपके पास इंश्योरेंस है, तो आप थोड़ा रिलैक्स हो सकते हैं. क्योंकि कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस में आपको पैसे मिल जाएंगे. पर यहां आता है एक ट्विस्ट, जिसके बाद आपको लगता है, जोर का झटका. क्यों? पूरी कहानी आगे बताते हैं.

डुप्लीकेट चाबी और इंश्योरेंस के पैसे भी गए

दरअसल, बीमा कंपनियों के अपने नियम होते हैं और इंश्योरेंस पास करने से पहले, वो तमाम चीजें देखते हैं. एक जगह भी उन्हें आपकी लापरवाही दिखती है, वहां आपको मिलने वाला पैसा रिजेक्ट हो सकता है. बस ऐसा ही आपके केस में भी हो सकता है, क्योंकि आपकी चाबी गुम हुई और उसके बाद आपने किसी बाहरी व्यक्ति से डुप्लीकेट चाबी बनवा ली. आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना था. क्योंकि इसके बाद गाड़ी चोरी होने को आपकी लापरवाही माना जाएगा.

lost_car_keys_insurance
गाड़ी की डुप्लीकेट चाबी किसी बाहरी व्यक्ति से ना बनवाएं (फोटो-Pexels)

दरअसल, गाड़ी के साथ दो चाबी आती हैं. सिर्फ चोरी के केस में अगर दूसरी चाबी आप सर्वेयर को नहीं दे पाए, तो आपका इंश्योरेंस क्लेम कैंसल हो सकता है. क्योंकि इसे आपकी लापरवाही माना जाएगा. अगर आपने ये बता दिया कि आपने डुप्लीकेट चाबी को ‘चाबी वाले भइया’ से बनवाया है, तो बस. अब तो और बड़ी गलती हो गई.

ये भी पढ़ें: कार बाढ़ में खराब हुई, बीमा के बावजूद 18 लाख में नई बैटरी लेनी पड़ी, वजह गाड़ी वालों को जाननी चाहिए

अब इस गलती से बचने के लिए आपको करना क्या है. वो जान लेते हैं, जिससे गाड़ी चोरी हो, तो कम से कम इंश्योरेंस का पैसा तो मिल ही जाए. अगर आपकी गाड़ी की चाबी खो गई है, तो पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाएं. आप चाहें तो ऑनलाइन FIR भी कर सकते हैं. लेकिन रिपोर्ट लिखवाना जरूरी है. इसके बाद जिस कंपनी की गाड़ी है, उसके डीलर के पास जाना है. आपके घर के पास जो भी डीलर हो, आप वहां चले जाइए. वहां, आपकी कार का लॉक सेट पूरा बदला जाएगा. आपको बिल मिलेगा. 

आखिरी और सबसे जरूरी, जब आप कंपनी से लॉक चेंज करवा लें, तो इंश्योरेंस कंपनी को इसकी जानकारी देनी है. जिससे कार चोरी की सिचुएशन में आपको परेशानी न हो. फिर अगर कभी गाड़ी चोरी होती भी है और आपसे कार की चाबी मांगी जाती है, तो आप उन्हें चाबी दे सकते हैं. साथ ही बता सकते हैं कि ताला बदलवाने की जानकारी आपने बीमा कंपनी को पहले ही दे दी थी. इससे आप बीमा के पैसे क्लेम कर सकते हैं.

बाकी, आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी में अगर 'की रिप्लेसमेंट कवरेज' दिया गया है. तो हो सकता है कि आपकी बीमा कंपनी पूरी या कुछ रिप्लेसमेंट कॉस्ट को कवर करें.  

वीडियो: रजनीकांत-लोकेश की 'कुली' ने अडवांस बुकिंग में फोड़ा, जानिए कितना पैसा कमा डाले

Advertisement