The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • BMW's Tribute To Mercedes-Benz...

रिटायरमेंट Mercedes-Benz के CEO का था, 'खेला' किया BMW ने, आज भी वायरल है वीडियो

CEO Dieter Zetsche को Mercedes-Benz के सबसे आइकॉनिक CEO में से एक माना जाता है. उन्होंने 1981 में Mercedes-Benz को डेवलपर के रूप में ज्वाइन किया. 1987 में उन्हें ब्राजील के मैनेजर हेड का पद दिया गया. इसके बाद 1991 में वे पुर्तगाल और यूएस के भी मैनेजर हेड बने.

Advertisement
BMW’s video on Mercedes CEO retirement
BMW ने Mercedes-Benz के CEO के रिटायरमेंट पर वीडियो बनाया था. (Photo-BMW)
pic
रितिका
17 जून 2025 (Updated: 18 जून 2025, 06:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आपको कारें पसंद है तो ठीक लेकिन बहुत पसंद भी नहीं मगर उनसे थोड़ा सा भी लेना-देना  है, तो मुमकिन है कि आपने एक रील अपनी फीड पर देखी होगी. इस रील में Mercedes-Benz कंपनी के बॉस का रिटायरमेंट दिखाया जाता है. जिसमें वो रिटायर होने के बाद ऑफिस से अपने घर तो Mercedes से जाते हैं मगर तुरंत बाद BMW की गाड़ी निकाल कर ड्राइव पर निकल जाते हैं. कुछ याद आया? अगर आपने रील देखी होगी, तो आपको भी लगा होगा कि ये फर्जी वीडियो है. भला ऐसा कैसा हो सकता है कि एक कंपनी का बॉस रिटायरमेंट के तुरंत बाद अपनी घनघोर प्रतिद्वंद्वी की गाड़ी चलाएगा. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो फर्जी नहीं है. बल्कि ये तो एक मौका है जिसका फायदा BMW ने उठाया और अपने ब्रांड को स्पीड दे दी. कहानी बताते हैं, लेकिन उससे पहले ये वीडियो देख लेते हैं.

जिस दिन Mercedes-Benz के CEO Dieter Zetsche रिटायर हुए थे, ये वीडियो उस दिन का है. CEO Dieter को Mercedes-Benz के सबसे आइकॉनिक CEO में से एक माना जाता है. उनकी रिटायरमेंट की चर्चा भी पूरी दुनिया में हुई थी. Zetsche ने 1981 में Mercedes-Benz को डेवलपर मैनेजर के रूप में ज्वाइन किया था. 1987 में उन्हें ब्राजील के हेड का पद दिया गया. इसके बाद 1991 में वे पुर्तगाल और यूएस के भी हेड बने. फिर 1995 में उनकी बॉर्ड ऑफ मैनेजमेंट में एंट्री हुई. 2006 में Dieter कंपनी के CEO बने और 2019 में इसी पद से रिटायरमेंट भी लिया.

Daimler CEO says building new US factory 'an option' - India Today
Mercedes कार के साथ CEO Dieter Zetsche (Photo-India Today)
BMW ने CEO को वीडियो से दिया सम्मान

Dieter का कार्यकाल इतना शानदार रहा कि BMW ने भी उन्हें ट्रिब्यूट देने का सोचा. अब वो बात अलग है कि इसमें भी कंपनी ने अपना मुनाफा खोज लिया. दरअसल, BMW ने Dieter Zetsche के जैसे दिखने वाले व्यक्ति खोजा. किस्मत से BMW को उनके जैसा दिखने वाला शख्स मिल भी गया. अंग्रेजी में इसे doppelganger कहते हैं. इसके बाद BMW ने विज्ञापन बनाया, जिसमें Zetsche ऑफिस में अपने आखिरी दिन सबसे मिलते हैं. लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवाते हैं. फिर वे Mercedes की कार से बैठकर अपने घर जाते हैं और घर पहुंचकर BMW i8 roadster निकाल कर ड्राइव पर निकल जाते हैं.

ये भी पढ़ें : रैपिडो ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ मारा, गाड़ी तेज चलाने से मना किया था

इस बीच वीडियो में लिखा आता है, ‘Free at last.’ यानी आखिरकार आजाद होना. क्लिप के मुताबिक, अब Dieter Zetsche आराम से अपनी पसंदीदा कार चला सकते हैं. हालांकि, वीडियो के आखिर में BMW, Dieter Zetsche का इंस्पायरिंग कॉम्पिटिशन देने के लिए शुक्रिया अदा करती है.

देखने वाली बात है कि इस विज्ञापन के बाद BMW की आलोचना होनी चाहिए थी. लेकिन न तो Mercedes ने कुछ कहा, ना ही दुनिया ने कुछ कहा. आखिर में मैसेज बस ये है कि हर बार दूसरों की बुराई करके ही खुद के प्रोडक्ट की वाहवाही नहीं की जा सकती.

वीडियो: सेहत: अगर बीपी की दवा के साइड इफेक्ट हों तो क्या करना चाहिए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement