The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Affordable cars with ADAS Features maruti tata hyundai honda Mahindra

Honda से MG तक: 20 लाख से कम की कारें जिनमें मिलेगा लेवल 1 और लेवल 2 ADAS

Best cars under 20 lakhs with ADAS: जब कार खरीदते समय ADAS की बात आती है, तो कई लोगों को लगता है कि ADAS फीचर्स सिर्फ महंगी कारों में ही मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. ऐसे में आज कुछ ऐसी कारों पर बात करते हैं, जिनमें ADAS सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं और ये ज्यादा महंगी भी नहीं है.

Advertisement
Affordable cars with ADAS
4 मीटर छोटी सिर्फ एक ही Sedan में ADAS इस समय मिल रहा है. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
23 सितंबर 2025 (Published: 01:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेक्नोलॉजी सिर्फ फोन और टीवी तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि कारों में भी जबरदस्त बदलाव आया है. अब कार सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि कंफर्ट और सेफ्टी का कॉम्बिनेशन बन चुकी है. पहले जहां सीट बेल्ट और एयरबैग ही सुरक्षा के लिए काफी माने जाते थे, वहीं आज 360 डिग्री कैमरा, रियर सेंसर, लेन कीप असिस्ट और ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसे फीचर्स भी आम हो गए हैं.

ADAS को ड्राइवर की आंख और कान कहा जाता है, क्योंकि इसमें कैमरे और सेंसर लगे होते हैं जो संभावित खतरे को पहचानकर ड्राइवर को अलर्ट करते हैं. यही वजह है कि लोग अब नई कार खरीदते समय सबसे पहले पूछते हैं - क्या इसमें ADAS मिलेगा?

अगर आप 20 लाख रुपये से कम बजट में ADAS वाली कार ढूंढ रहे हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए है –

Honda Amaze

Honda Amaze एक कॉम्पैक्ट सेडान है, जिसकी शुरुआत एक्स शोरूम कीमत 10.04 लाख रुपये से 11.24 लाख रुपये है. इस कार के टॉप वेरिएंट ZX ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन किस असिस्ट, ऑटो हाई बीम जैसे ADAS फीचर्स मिलते हैं. बता दें कि ये पहली सेडान है, जो 4 मीटर के अंदर ADAS फीचर्स देती है.

affordable_cars_with_adas
फोटो-इंडिया टुडे
Hyundai Venue

Kia Sonet मॉडल की तरह, Hyundai Venue में भी लेवल 1 ADAS सुइट है. Venue के टॉप-स्पेक SX(O) ट्रिम में फॉरवर्ड कोलेजन वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट और फोरवर्ड बीम असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.53 लाख रुपये से 13.62 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.

Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO का एक्स शोरूम प्राइस 12.62 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये तक है. XUV 3XO के AX5 L और AX7 L वेरिएंट में लेवल 2 ADAS सुइट मिलता है. इन फीचर्स में ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलेजन वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग आदि शामिल है. AX5 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ MT और TC विकल्पों में उपलब्ध हैं. वहीं, AX7 L में MT पावरट्रेन के अलावा 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है.

affordable_cars_with_adas
फोटो-इंडिया टुडे
Honda City

Honda City के बेस वेरिएंट SV को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स में ADAS सुइट दिया गया है. इसमे V, VX और ZX ट्रिम्स शामिल है. Honda City में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, (ACC), लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई-बीम, कोलेजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम आदि ADAS फीचर्स मिलते हैं. City में मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.84 लाख रुपये से 16.69 लाख रुपये तक है.

ये भी पढ़ें: क्या है कारों में आने वाला ADAS सिस्टम, जिसके लेवल हर कार कंपनी निकाल रही?

Honda Elevate

लगता है Honda अपने ग्राहकों का काफी ध्यान रखती है. शायद ये ही वजह है कि इसकी अधिकतर कारों में ADAS फीचर्स मिल जाते हैं. अब जैसे Honda Elevate को ही ले लीजिए. इसके टॉप-स्पेक ट्रिम में ADAS मिलता है, जिसमें कोलेजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, (ACC), लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. टॉप-रेंज Elevate में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसे MT या CVT दोनों के साथ जोड़ा जा सकता है. इस कार का एक्स शोरूम प्राइस 15.45 लाख रुपये से 16.93 लाख रुपये तक है.

MG Astor

MG Astor जब 2021 में लॉन्च हुई, तो ये पहली मिडसाइज SUV थी, जिसमें ADAS मिलता था. MG Astor के टॉप-स्पेक Savvy Pro ट्रिम के साथ लेवल 2 ADAS मिलता है. इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, (ACC), ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीप असिस्ट आदि फीचर्स मिलते हैं. इसका टॉप मॉडल, मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.70 लाख रुपये से 16.10 लाख रुपये तक है. बाकी, Hyundai Creta, Hyundai Verna, Kia Syros में भी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है.

वीडियो: सेहत: बिग बॉस में CPAP मशीन क्यों लगाते हैं अमाल?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()