सनरूफ कार चाहिए, लेकिन बजट 10 लाख है, बेस्ट ऑप्शन हम बता रहे
Affordable Sunroof Cars: कई लोगों को लगता है कि सनरूफ वाली कार सिर्फ 19-20 लाख रुपये तक की कीमत में आती है. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं, तो गलत सोच रहे हैं. क्योंकि 10 लाख रुपये से कम कीमत में भी सनरूफ वाली कार खरीदी जा सकती है.

'सनरूफ' गाड़ी एक लग्जरी फील देती है. इस वजह से कई लोग 1-1.5 लाख रुपये एक्स्ट्रा देकर सनरूफ वाली कार खरीदना पसंद करते हैं. जो लोग 20-25 लाख वाली कार ले रहे हैं, उन्हें सनरूफ टॉप मॉडल में मिल ही जाती है. लेकिन जिन लोगों का बजट 10 लाख रुपये तक है, उन्हें लगता है कि सनरूफ कार की इच्छा बस 'इच्छा' ही रह जाएगी. पर ऐसा बिल्कुल नहीं है. अब कार कंपनियों ने भी लोगों के मन की बात जान ली है. माने कि सनरूफ लेना अब बहुत महंगा नहीं है. आपका बजट 10 लाख रुपये तक है, तो आराम से आप सनरूफ वाली कार खरीद सकते हैं.
Tata PunchTata Punch इस समय भारत में सनरूफ देने वाली सबसे किफायती कार है. Punch के एडवेंचर S ट्रिम से सनरूफ मिलनी शुरू हो जाती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.06 लाख रुपये है. इसमें 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 88hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
Hyundai ExterHyundai Exter के S+ ट्रिम से सनरूफ मिलनी शुरू हो जाती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.30 लाख रुपये है. इस प्राइस पर आपको 1.2 लीटर इंजन मिलेगा, जो 83hp की पावर और 115Nm का टॉर्क देता है. लेकिन वॉइस कमांड फीचर (बोलकर छत खोलना और बंद करना) SX(O) कनेक्ट नाइट एडिशन ट्रिम से शुरू है. इसका दाम 8.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
Tata AltrozTata Altroz एक हैचबैक है. इसमें भी सनरूफ मिलती है, जो S ट्रिम से शुरू होती है. S ट्रिम का प्राइस 7.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. बाकी, इसमें भी Punch वाला इंजन मिलता है. माने कि 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर इंजन, जो 88hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये भी 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आती है.

Hyundai Venue एक कॉम्पैक्ट SUV है. ये Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इसके E+ ट्रिम से सनरूफ मिलनी शुरू हो जाती है, जिसका प्राइस 7.61 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. ये 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जो 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क देता है. सनरूफ वाला टर्बो पेट्रोल वेरिएंट सिर्फ S(O) ट्रिम में अवेलेबल है. इसकी कीमत 9.91 लाख रुपये है. बाकी, Venue में जल्दी ही एक जनरेशनल अपडेट देखने को मिलेगा.
Kia SonetSonet बाहर से देखने पर Venue जैसी ही लगती है. लेकिन इसका सनरूफ वाला HTE(O) ट्रिम Hyundai SUV से थोड़ा महंगा है. Kia Sonet के HTE(O) ट्रिम का प्राइस 7.70 लाख रुपये है. लेकिन इस दाम में आपको 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. बता दें कि डीजल ऑप्शन में सनरूफ देने वाली Sonet सबसे सस्ती कार है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.98 लाख रुपये है.

10 लाख रुपये से कम कीमत पर Tata Nexon पैनोरमिक यानी बड़ी सनरूफ ऑफर करती है. Smart+ S trim से Nexon में सनरूफ मिलनी शुरू हो जाती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये है. ये 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 88hp की पावर और 170Nm का टॉर्क देता है. ये 5-स्पीड मैनुअल के साथ आता है. इसके अलावा सनरूफ में डीजल ऑप्शन के लिए आपको 9.27 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
अब सनरूफ वाली कार लेना इतना मुश्किल नहीं है. क्योंकि 10 लाख रुपये की कीमत में 'कटी हुई छत' मिल सकती है. आपको बस ब्रांड और इंजन पर फोकस करना है.
वीडियो: बात घर की: मकान बनाने के समय ये गलती बाद में पड़ सकती है भारी