The Lallantop
Advertisement

WhatsApp चलाने में असली मजा तो अब आएगा, एक क्लिक और सब नजर के सामने

WhatsApp चैट के लिए एक और जरूरी फ़िल्टर (WhatsApp launches chat filters) लेकर आ गया है. एक और इसलिए क्योंकि पहले से ही तारीख वाला फ़िल्टर और चैट पिन वाला फीचर तो है ही सही. लेकिन ये गजब का फ़िल्टर है.

Advertisement
WhatsApp is addressing a growing need for better chat management, particularly for users with extensive contact lists
वॉट्सऐप के नये चैट फ़िल्टर
17 अप्रैल 2024 (Updated: 17 अप्रैल 2024, 13:06 IST)
Updated: 17 अप्रैल 2024 13:06 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संस्कृत में कहते हैं 'अति सर्वत्र वर्जयेत्' मतलब किसी भी चीज की अधिकता अच्छी नहीं होती. फिर बात चाहे ज्यादा खा लेने पर पेट में अपच होने की हो या फिर ज्यादा या भयंकर ज्यादा या ज्यादा प्रो मैक्स मैसेज आने पर उनके छूट जाने की हो. स्टोरी का मीटर हमने बिठा दिया और आपने भी अंदाजा लगा ही लिया होगा कि हम मीटर को WhatsApp पर बंद करने वाले हैं. एकदम सही पकड़े हैं क्योंकि इस कमाल के मैसेजिंग ऐप पर आजकल इतने मैसेज आते हैं कि कई बार काम के मैसेज नीचु सरक (WhatsApp launches chat filters) जाते हैं. मगर

अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि WhatsApp चैट के लिए एक और जरूरी फ़िल्टर लेकर आ गया है. एक और इसलिए क्योंकि पहले से ही तारीख वाला फ़िल्टर और चैट पिन वाला फीचर तो है ही सही. लेकिन नए फ़िल्टर के आने से आपको स्क्रीन पर नीचु की तरफ नहीं देखना होगा क्योंकि सब तो नजर के सामने ही दिख जाएगा.

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर अब सब मिलेगा, बस एक क्लिक पर, ये नया फीचर तो धांसू निकला

चैट रहेगी व्यवस्थित  

जैसे हमने बताया कि हाल-फिलहाल तक चैट के अंदर जाकर कुछ सर्च करना या फिर सर्च बार में जाकर कुछ खोजना तो मुमकिन था मगर बिना पढे हुए मैसेज (Unread) को पढ़ने के लिए एक-एक चैट में जाना पड़ता था. ग्रुप मैसेज में तो दर्द और बढ़ जाता था. मगर अब आपको चैट स्क्रीन के ऊपर ही तीन नये फ़िल्टर नजर आएंगे.

(1) All

(2) Unread

(3) Group

# All तो ऑल ही है मतलब आपके वॉट्सऐप में क्या-क्या है वो आपको यहीं दिख जाएगा.

 #Unread इधर आपने इस ऑप्शन पर टप्पा मारा और सारे पढे हुए मैसेज स्क्रीन से गायब और सिर्फ बिना पढे गये मैसेज सामने. एक बार में आपने पता चल जाना है कि कौन से जरूरी मैसेज अभी पढ़ना बाकी है. मतलब ऑफिस से लौटते समय धनिया लाना है या फिर दोस्त के कहने पर (डॉट डॉट डॉट).  

# Group पर टैप किया तो फिर बाकी सारे मैसेज जरा परे हट जाएंगे और स्क्रीन पर सिर्फ ग्रुप ही ग्रुप नजर आएंगे. पढ़ लीजिए और टेंशन फ्री रहिए.

कहने का मतलब इस फ़िल्टर के आने से आपकी चैट स्क्रीन बढ़िया से ऑर्गेनाइज हो जाएगी. मेटा के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप ने फीचर रोलआउट कर दिया है. धीमे-धीमे आप तक पहुंच जाएगा. अगर ज्यादा धीमा हो तो एक बार प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से जाकर अपडेट कर लीजिए.

हैपी बतियाइंग 

वीडियो: सरकार कौन सा मैसेज भेज रही थी जिस पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement