The Lallantop
Advertisement

TECNO POVA 6 PRO 5G फोन में बैक पैनल लाइट के साथ और क्या-क्या मिलेगा

TECNO POVA 6 PRO 5G स्मार्टफोन 29 मार्च 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है. 6000 mAh की बड़ी बैटरी और 70 वॉट चार्जर वाला फोन 19999 रुपये की शुरुवाती कीमत में 4 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisement
TECNO POVA 6 PRO 5G launch at 19999: features availability specifications unboxing
TECNO POVA 6 PRO 5G
29 मार्च 2024 (Updated: 29 मार्च 2024, 14:46 IST)
Updated: 29 मार्च 2024 14:46 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वैसे तो स्मार्टफोन का नाम POVA 6 PRO 5G है मगर कंपनी ने कहा है कि प्लीज TECNO POVA 6 PRO 5G बोलिएगा तो आप भी उनके आग्रह पर ऐसे ही पढ़ लीजिए. नामकरण सम्पन्न हुआ अब थोड़ा फोन पर लाइट मार लेते हैं. शुक्रवार 29 मार्च 2024 को टेक्नो ने अपना 5G डिवाइस लॉन्च किया है. लाइट की बात हमने इसलिए की, क्योंकि फोन के बैक पैनल पर डाइनैमिक लाइटिंग का उत्तम प्रबंध किया गया है. चमचम करती लाइट नोटिफिकेशन का काम तो करती ही है, साथ में अलग फोन होने का अहसास भी करवाती है. बैक पैनल से अब फ्रन्ट शीट पर आते हैं.

डिस्प्ले, प्रोसेसर और स्पेसिफिकेशन

फोन में मिलेगा 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. जितना हमने फोन को इस्तेमाल किया उसमें डिस्प्ले पर उंगलिया फिराने में कोई दिक्कत नहीं आती. बोले तो स्मूथ चलता है. फोन को ताकत देने के लिए कंपनी ने मीडियाटेक 6080 गेमिंग चिपसेट लगाया है. जिसमें भी हमें अभी तक कोई समस्या नहीं दिखी. इसके साथ फोन में 6000 mAh की बड़ी बैटरी भी लगाई गई है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. 256 जीबी स्टोरेज वाला फोन 8 और 12 जीबी रैम वेरियंट में मार्केट में 4 अप्रैल से उपलब्ध होगा. कीमत है 19,999 और 21,999 रुपये मगर कार्ड डिस्काउंट लगाकर 2000 रुपये और कम हो जाएगा. सेल्फ़ी और रील बनाने के लिए फ्रन्ट में 32 मेगापिक्सल शूटर लगा हुआ है तो बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल वाला AI सेंसर फिट किया गया है.

TECNO POVA 6 PRO 5G
सॉफ्टवेयर और यूजर इंटरफ़ेस

फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS यूजर इंटरफ़ेस पर रन करता है. यूजर इंटरफ़ेस पहले से तो काफी सुधरा है मगर अभी भी बेकार के ऐप्स जैसे ‘गेम स्पेस’ चावल में कंकड़ जैसे लगते हैं. इसके साथ कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर भी अभी तक कुछ नहीं बताया तो उसके लिए एक नंबर हम अभी के अभी काट लेते हैं.

यूजर इंटरफ़ेस
बॉक्स खोला तो क्या मिला

बोले तो अनबॉक्स करने पर फोन के साथ में बैक कवर भी मिला और 70 वॉट वाला चार्जर भी. इतना बढ़िया काम किया लेकिन यूएसबी-टाइप सी पोर्ट के साथ. सिर्फ टाइप सी होता तो कसम से मजा आ जाता. 

डिस्प्ले के ऊपर प्रोटेक्शन फिल्म भी लगी है जो अच्छी बात है. मगर यहां भी एक ‘मगर’ है. फिल्म स्क्रीन को ढंग से कवर नहीं करती और इस्तेमाल के समय ये अलग से पता चलता है. हो सकता है ये हमारी वाली यूनिट की दिक्कत हो. फोन का अनबॉक्स वीडियो आप यहां देख सकते हैं. 

बाकी सब ठीक-ठाक  

वीडियो: डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी छोड़ो, Smartphone में ये 5 चीजें नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान!

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement