The Lallantop
Advertisement

बीमार बोलर, कॉफ़ी पीता बैटर... गुजरात को ये कैसे हरा गई विराट की RCB!

RCB ने GT को फिर से हरा दिया. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB Bowlers ने गुजरात की बैटिंग को सांस ना लेने दी. और फिर बाद में डु प्लेसी के साथ मिल विराट ने बचा हुआ काम कर दिया.

Advertisement
RCB
बेंगलुरु वालों ने गुजरात को पस्त कर दिया (PTI)
4 मई 2024 (Updated: 5 मई 2024, 10:46 IST)
Updated: 5 मई 2024 10:46 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

RCB वालों ने गुजरात टाइटंस पर सीज़न डबल पूरा कर लिया है. अहमदाबाद के बाद उन्होंने बेंगलुरु में भी शुभमन गिल की टीम को कूट दिया. इस जीत के हीरो रहे RCB के बोलर्स. इन्होंने शुरुआत से ही गुजरात के बल्लेबाजों को सांस नहीं लेने दी.

पावरप्ले खत्म हुआ तो गुजरात वाले तीन विकेट खोकर 23 रन ही बना पाए थे. लंबे वक्त से फ़ॉर्म खोज रहे मोहम्मद सिराज इस पावरप्ले के हीरो रहे. उन्होंने GT के दोनों ओपनर्स को निपटाया. जबकि एक विकेट कैमरन ग्रीन के खाते में गया. प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए मोहम्मद सिराज ने मैच के बाद बताया कि वह बीमार थे. उनका इस मैच में खेलना ही पक्का नहीं था. सिराज बोले,

‘मैं असल में बीती रात से ही बीमार था और मैं तो आज खेलने ही वाला नहीं था. इसलिए, यह कमाल है. सुबह सोकर उठा तो सोचा कि रेस्ट करना ठीक रहेगा. लेकिन ऊपरवाले ने मुझे खेलने का मौका दिया. सुबह जैसे मैंने भविष्यवाणी की थी, और कल्पना की थी कि साहा को ऐसे ही आउट करूंगा, कीपर के हाथों कैच कराकर.'

सिराज ने इस बातचीत में ये भी बता कि IPL 2024 की शुरुआत में उन्हें क्यों दिक्कत हो रही थी. वह बोले,

'मैं लंबे वक्त से लाल गेंद की क्रिकेट खेल रहा हूं और वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही सफेद गेंद की क्रिकेट नहीं खेली थी. इसलिए जब मैं यहां आया तो मेरा रिदम थोड़ा गायब सा था. लेकिन जैसे-जैसे मैंने काम किया और प्रैक्टिस की, यह वापस आ गया.’

यह भी पढ़ें: गावस्कर ने विराट और स्टार स्पोर्ट्स, दोनों को एक ही सांस में सुना डाला!

इस मैच में RCB ने चेज़ की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की थी. 5.5 ओवर्स में 92 रन पर उनका पहला विकेट गिरा. कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसी 23 गेंदों पर 64 रन बनाकर आउट हुए. इस वक्त तक लग रहा था कि ये लोग एक-दो विकेट गंवाकर मैच जीत लेंगे. लेकिन अंत में इन्हें दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने मिलकर जिताया. मैच के बाद इस बारे में कार्तिक बोले,

‘मैंने तो पहले एक कप चाय पी, फिर चार ओवर्स बीते तो एक कॉफ़ी लेकर आया. सोचा था कि बैटिंग नहीं मिलेगी. लेकिन चीजें घटीं और मुझे बैटिंग करने जाना पड़ा. अप्रोच यही रहता है कि कैसे बाउंड्री मारें, बेसिक क्रिकेट स्किल्स तो साथ में आ जाती हैं. मैंने काम पूरा करने के लिए खुद को बैक किया था.’

कार्तिक ने बताया कि शुरू में पिच बोलिंग के लिए ठीक थी. बोलर्स ने कमाल किया. वह बोले,

‘पिच बोलिंग के लिए अच्छी थी, कवर्स के नीचे रहने के चलते इसमें नमी थी. टॉस जीतना अच्छा रहा लेकिन बोलर्स ने अपना काम बेहतरीन अंदाज में किया. जिस तरह से फ़ाफ़ और विराट ने बैटिंग की, मुझे नहीं लगता कि पहले बैटिंग करते हुए वह ऐसे शॉट्स लगाते. स्वप्निल को यही बोला था कि गेंद के हिसाब से खेलो. स्वीप एक अच्छा ऑप्शन होगा लेकिन कमिट पूरा करना. आधे मन से मत मारना.’

इस जीत के बाद RCB IPL Points Table में सातवें नंबर पर आ गई है. इनके ग्यारह मैच में आठ पॉइंट्स हैं.

वीडियो: रिंकू सिंह पर बोले ऑस्ट्रेलियन दिग्गज, 'टीम की जरूरत के चलते बाहर किया गया'

thumbnail

Advertisement

Advertisement