The Lallantop
Advertisement

म्याऊं: गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ध्यान दें! डेट पर जाने से पहले ये हरकतें ना करें

बात उन अनकहे नियमों के बारे में जिनका लड़कियों को पालन करना पड़ता है.

Advertisement
23 मार्च 2022 (Updated: 23 मार्च 2022, 17:22 IST)
Updated: 23 मार्च 2022 17:22 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
म्याऊं के इस एपिसोड में हम बात करेंगे उन अनकहे नियमों के बारे में जिनका लड़कियों को जाने-अनजाने पालन करना पड़ता है. ऐसे कई नियम हैं जैसे डेट पर लड़कियों पर खूबसूरत दिखने का दबाव होता है, मीटिंग या औपचारिक डिनर में लड़कियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने पैरों को क्रॉस करके बैठें क्योंकि पैरों को फैलाकर बैठना एक सभ्य लड़की की निशानी नहीं माना जाता है. ऐसी ही एक चौंकाने वाली खबर ब्राजील से आई है, ब्राजील के एक गायक ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें अस्पताल में इसलिए भर्ती कराया गया था क्योंकि उनके पेट में काफी देर तक गैस बनी रही. क्योंकि जब उसे गैस पास करने के लिए सोचा तो वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ थी और उसके सामने ऐसा कुछ नहीं कर सकती थी. देखें वीडियो.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

पॉलिटिकल मास्टरक्लास में बात झारखंड की राजनीति पर, पत्रकारों ने क्या-क्या बताया?

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बेगुसराय में कन्हैया की जगह चुनाव लड़ने वाले नेता ने गिरिराज सिंह के बारे में क्या बता दिया?
राष्ट्रकवि दिनकर के गांव पहुंची लल्लनटॉप टीम, गिरिराज सिंह, PM मोदी पर क्या बोली जनता?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: एक फैसले के बाद से मुंबई के मूलनिवासी, जो कभी नावों के मालिक थे, अब ऑटो चलाते हैं
मुंबई के मूल निवासी 'आगरी' और 'कोली' समुदाय के लोग अब किस हाल में हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बिहार की महादलित महिलाओं ने जातिगत भेदभाव पर जो कहा, सबको सुनना चाहिए

Advertisement

Advertisement

Advertisement