The Lallantop
Advertisement

'CBI ने ही हथियार वहां रखे हों... ' संदेशखाली में बम-हथियार मिले तो चुनाव आयोग को TMC ने क्या लिख भेजा?

26 अप्रैल की रात CBI ने संदेशखाली मामले के आरोपी शाहजहां शेख के सहयोगी अबु तालेब के दो ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के खिलाफ TMC ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. क्या कहा है?

Advertisement
Trinamool congress mamata banerjee moves poll body over Sandeshkhali raid claims BJP conspired with CBI
CBI की रेड के खिलाफ TMC ने चुनाव आयोग का रुख किया है.
27 अप्रैल 2024 (Updated: 27 अप्रैल 2024, 20:05 IST)
Updated: 27 अप्रैल 2024 20:05 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल में संदेशखाली को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. 26 अप्रैल की रात CBI ने संदेशखाली मामले के आरोपी शाहजहां शेख के सहयोगी अबु तालेब के दो ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में CBI ने पुलिस की सर्विस रिवाल्वर, विदेशी हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में TMC ने CBI और NSG के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. चुनाव आयोग से की गई शिकायत में टीएमसी ने आरोप लगाया है कि मतदान के दिन पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक खाली स्थान पर बेईमानी से छापा मारा गया ताकि लोकसभा के दौरान पार्टी की छवि खराब की जा सके. छापेमारी में हथियारों की बरामदगी पर सवाल उठाते हुए TMC की ओर से कहा गया कि निश्चित रुप से यह जानने का कोई तरीका नहीं है कि क्या ये हथियार वास्तव में बरामद किए गए थे या उन्हें CBI और NSG द्वारा गुप्त रूप से वहां रखा गया था.

TMC ने शिकायत में छापेमारी पर सवाल उठाते हुए ये भी कहा कि कानून और व्यवस्था पूरी तरह से राज्य सरकार के डोमेन में आता है. लेकिन सीबीआई ने राज्य सरकार या पुलिस अधिकारियों को इस कार्रवाई के बारे में कोई सूचना नहीं दी. इसके अलावा CBI छापेमारी के लिए NSG का बॉम्ब स्क्वॉड लेकर आई जबकि राज्य पुलिस के पास एक एक्टिव बॉम्ब स्क्वॉड मौजूद था.

ये भी पढ़ें - संदेशखाली में खलबली, CBI रेड में घर से गोला-बारूद मिलने का दावा, NSG बॉम्ब स्क्वॉड को बुलाया गया

इस मामले में BJP नेता सुवेंदु अधिकारी की भी प्रतिक्रिया आई है. अधिकारी ने कहा,  

संदेशखाली में पाए गए सभी हथियार विदेशी हैं. आरडीएक्स जैसे विस्फोटकों का इस्तेमाल भयानक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में किया जाता है. इन सभी हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों द्वारा किया जाता है.

उन्होंने इस मामले के लिए सीधे तौर पर ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराते हुए TMC को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित करने और ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

इंडिया टुडे के मुताबिक यह छापेमारी ED की टीम पर भीड़ द्वारा किए गए हमले के सिलसिले में की गई थी, जिसे कथित तौर पर शाहजहां शेख ने उकसाया था. शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

वीडियो: बंगाल पहुंचे PM Modi, संदेशखाली पर ममता बनर्जी को खूब सुनाया

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

पॉलिटिकल मास्टरक्लास में बात झारखंड की राजनीति पर, पत्रकारों ने क्या-क्या बताया?

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बेगुसराय में कन्हैया की जगह चुनाव लड़ने वाले नेता ने गिरिराज सिंह के बारे में क्या बता दिया?
राष्ट्रकवि दिनकर के गांव पहुंची लल्लनटॉप टीम, गिरिराज सिंह, PM मोदी पर क्या बोली जनता?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: एक फैसले के बाद से मुंबई के मूलनिवासी, जो कभी नावों के मालिक थे, अब ऑटो चलाते हैं
मुंबई के मूल निवासी 'आगरी' और 'कोली' समुदाय के लोग अब किस हाल में हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बिहार की महादलित महिलाओं ने जातिगत भेदभाव पर जो कहा, सबको सुनना चाहिए

Advertisement

Advertisement

Advertisement