The Lallantop

Live: मैनपुरी से Dimple Yadav ने दाखिल किया नामांकन, BSP से टिकट कटते ही गुलशन शाक्य ने जॉइन की सपा

Lok Sabha Election 2024 Live News Update: आज यानी 16 अप्रैल की सारी बड़ी खबरों के अपडेट्स इस पेज पर पढ़ें. डिंपल यादव ने मैनपुरी से पर्चा दाखिल कर दिया है. PM नरेंद्र मोदी आज बिहार में कई रैली कर रहे हैं. UP के मुरादाबाद में भी उनकी रैली है. फिर वो असम भी जाएंगे. प्रियंका गांधी असम के जोरहाट में रोड शो करेंगी. सुप्रीम कोर्ट में EVM के वोटों और VVPAT पर्चियों की 100% क्रॉस-चेकिंग की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी. साथ Lok Sabha Election से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें भी यहां अपडेट होती रहेंगी.

अभय शर्मा
11:40 PM
अप्रैल 16 2024
गुलशन शाक्य (बीच में) डिंपल और अखिलेश यादव के साथ
LIVE UPDATES
11:40 PM
अप्रैल 16, 2024

पाकिस्तान से लेकर दुबई-ओमान तक बाढ़-बारिश से तबाही, सैकड़ों घर ढहे

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारी बारिश के कारण 16 अप्रैल को सड़कों और राजमार्गों पर पानी भर गया. दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बताया कि वो मौसम की स्थिति में सुधार होने तक एयरपोर्ट में आने वाली उड़ानों को डायवर्ट कर रहे हैं. उधर पाकिस्तान में भी पिछले 3 दिनों से बारिश-बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. बाढ़ की वजह से देश में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं.
 

11:23 PM
अप्रैल 16, 2024

समलैंगिक समुदाय के मुद्दों की जांच के लिए केंद्र ने 6 सदस्यीय पैनल गठित किया

सरकार ने समलैंगिक समुदाय से संबंधित विभिन्न मुद्दों की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता देने से इनकार करने और इस पर कानून बनाने के फैसले को संसद के पास भेजने के महीनों बाद ये फैसला लिया गया है.
 

8:42 PM
अप्रैल 16, 2024

Live News Update: पिछले 20 दिन में मारे गए 53 नक्सलवादी

BSF का कहना है कि छत्तीसगढ़ के कांकेड़ में 16 अप्रैल को कुल 29 नक्सलवादियों को मार गिराया गया है. पिछले 20 दिनों में 53 नक्सलवाली मारे गए हैं. वहीं पिछले तीन महीनों में 101 नक्सलवादियों को मारे जाने की जानकारी दी गई है.

6:53 PM
अप्रैल 16, 2024

Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: रणदीप सुरजेवाला पर लगा दो दिन का बैन

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला पर हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामले में दो दिन का बैन लग गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुरजेवाला दो दिन तक चुनावी रैलियां और सभाएं नहीं कर पाएंगे.

1:55 PM
अप्रैल 16, 2024

मैनपुरी से Dimple Yadav ने दाखिल किया नामांकन

मैनपुरी में डिंपल यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया, इस दौरान डिंपल के साथ उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे.

रामगोपाल यादव ने कहा,

'डिंपल यादव यहां से भारी मतों से चुनाव जीतेंगी, मुलायम सिंह की कर्मभूमि है अंतर 4 लाख का होगा. जयवीर सिंह की जमानत जब्त हो जाएगी. बसपा को 100 वोट मिलेंगे.’

टिकट कटा तो BSP के गुलशन शाक्य ने जॉइन की सपा

नामांकन स्थल पर पहुंचे टिकट कटने से नाराज बसपा के पूर्व प्रत्याशी गुलशन शाक्य ने सपा चीफ अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी जॉइन की है. बता दें कि आज सुबह ही BSP ने गुलशन शाक्य का टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को दे दिया.

Live: मैनपुरी से Dimple Yadav ने दाखिल किया नामांकन, BSP से टिकट कटते ही गुलशन शाक्य ने जॉइन की सपा

Lok Sabha Election 2024 Live News Update: आज यानी 16 अप्रैल की सारी बड़ी खबरों के अपडेट्स इस पेज पर पढ़ें. डिंपल यादव ने मैनपुरी से पर्चा दाखिल कर दिया है. PM नरेंद्र मोदी आज बिहार में कई रैली कर रहे हैं. UP के मुरादाबाद में भी उनकी रैली है. फिर वो असम भी जाएंगे. प्रियंका गांधी असम के जोरहाट में रोड शो करेंगी. सुप्रीम कोर्ट में EVM के वोटों और VVPAT पर्चियों की 100% क्रॉस-चेकिंग की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी. साथ Lok Sabha Election से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें भी यहां अपडेट होती रहेंगी.

अभय शर्मा
11:40 PM
अप्रैल 16 2024
गुलशन शाक्य (बीच में) डिंपल और अखिलेश यादव के साथ
LIVE UPDATES
11:40 PM
अप्रैल 16, 2024

पाकिस्तान से लेकर दुबई-ओमान तक बाढ़-बारिश से तबाही, सैकड़ों घर ढहे

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारी बारिश के कारण 16 अप्रैल को सड़कों और राजमार्गों पर पानी भर गया. दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बताया कि वो मौसम की स्थिति में सुधार होने तक एयरपोर्ट में आने वाली उड़ानों को डायवर्ट कर रहे हैं. उधर पाकिस्तान में भी पिछले 3 दिनों से बारिश-बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. बाढ़ की वजह से देश में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं.
 

11:23 PM
अप्रैल 16, 2024

समलैंगिक समुदाय के मुद्दों की जांच के लिए केंद्र ने 6 सदस्यीय पैनल गठित किया

सरकार ने समलैंगिक समुदाय से संबंधित विभिन्न मुद्दों की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता देने से इनकार करने और इस पर कानून बनाने के फैसले को संसद के पास भेजने के महीनों बाद ये फैसला लिया गया है.
 

Advertisement
8:42 PM
अप्रैल 16, 2024

Live News Update: पिछले 20 दिन में मारे गए 53 नक्सलवादी

BSF का कहना है कि छत्तीसगढ़ के कांकेड़ में 16 अप्रैल को कुल 29 नक्सलवादियों को मार गिराया गया है. पिछले 20 दिनों में 53 नक्सलवाली मारे गए हैं. वहीं पिछले तीन महीनों में 101 नक्सलवादियों को मारे जाने की जानकारी दी गई है.

6:53 PM
अप्रैल 16, 2024

Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: रणदीप सुरजेवाला पर लगा दो दिन का बैन

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला पर हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामले में दो दिन का बैन लग गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुरजेवाला दो दिन तक चुनावी रैलियां और सभाएं नहीं कर पाएंगे.

1:55 PM
अप्रैल 16, 2024

मैनपुरी से Dimple Yadav ने दाखिल किया नामांकन

मैनपुरी में डिंपल यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया, इस दौरान डिंपल के साथ उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे.

रामगोपाल यादव ने कहा,

'डिंपल यादव यहां से भारी मतों से चुनाव जीतेंगी, मुलायम सिंह की कर्मभूमि है अंतर 4 लाख का होगा. जयवीर सिंह की जमानत जब्त हो जाएगी. बसपा को 100 वोट मिलेंगे.’

टिकट कटा तो BSP के गुलशन शाक्य ने जॉइन की सपा

नामांकन स्थल पर पहुंचे टिकट कटने से नाराज बसपा के पूर्व प्रत्याशी गुलशन शाक्य ने सपा चीफ अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी जॉइन की है. बता दें कि आज सुबह ही BSP ने गुलशन शाक्य का टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को दे दिया.

Advertisement