The Lallantop
Advertisement

अगर संदेह है तो सबूत दो... निज्जर मर्डर में 3 भारतीयों के अरेस्ट पर जयशंकर ने कनाडा को जवाब दे दिया

S Jaishankar ने कहा है कि Nijjar Murder पर Canada में जो कुछ हो रहा है वो उनकी Internal Politics के चलते हो रहा है. कैसे? ये भी बताया है जयशंकर ने.

Advertisement
jaishankar on indians arrested in canada nijjar murder internal politics no evidence
S जयशंकर ने कनाडा में चल रही पॉलिटिक्स पर भी बात की (फाइल फोटो- आजतक)
5 मई 2024 (Updated: 5 मई 2024, 13:52 IST)
Updated: 5 मई 2024 13:52 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. 3 मई को निज्जर हत्या मामले में कनाडा पुलिस ने तीन भारतीयों को अरेस्ट किया था. अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा की कार्रवाई पर बयान दिया है (S Jaishankar Canada Nijjar). उन्होंने कहा कि भारत को इंतजार रहेगा कि कनाडाई पुलिस उन तीन नागरिकों के बारे जानकारी साझा करेगी. बोले- उन्होंने कोई सबूत नहीं दिए, भारत पर आरोप लगाना उनकी राजनीतिक मजूबरी है.

अपने दो दिवसीय ओडिशा दौरे के दौरान एस जयशंकर ने भाषण में कहा कि तीनों संदिग्ध साफ तौर पर किसी तरह के गैंग बैंकग्राउंड से हैं और उन्हें मामले पर पुलिस की जानकारी देने का इंतजार करना होगा. निज्जर हत्या मामले पर बोले, 

कनाडा ने कभी कोई सबूत नहीं दिया. वो कुछ मामलों में हमारे साथ कोई सबूत साझा नहीं करते हैं. कनाडा का भारत पर आरोप लगाना उनकी राजनीतिक मजबूरी है. जैसे-जैसे कनाडा में चुनाव पास आ रहे हैं, वो वोट बैंक की राजनीति में शामिल हो गए हैं. हमारी एक ही चिंता है कि उन्होंने भारत (पंजाब) से संगठित अपराध को कनाडा में संचालित होने की अनुमति दी है.

जयशंकर ने आरोप लगाया,

निज्जर हत्या पर कनाडा में जो कुछ हो रहा है वो उनकी इंटरनल पॉलिटिक्स के चलते हो रहा है और इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है. खालिस्तान समर्थक लोगों का एक वर्ग कनाडा के लोकतंत्र का इस्तेमाल कर रहा है, लॉबी बना रहा है और वो वहां का वोट बैंक बन गया है. कनाडा में सत्तारूढ़ पार्टी के पास संसद में बहुमत नहीं है और कुछ पार्टी केवल खालिस्तानी समर्थक नेताओं पर निर्भर है. 

उन्होंने आगे कहा, 

हमने उन्हें कई बार ऐसे लोगों को वीजा, वैधता या राजनीतिक स्थान ना देने के लिए मना किया है जो कि हम दोनों के संबंधों के लिए भी समस्या पैदा कर रहे हैं, लेकिन कनाडा सरकार ने कुछ नहीं किया है. भारत ने 25 लोगों के प्रत्यर्पण की मांग की जिनमें से अधिकांश खालिस्तान समर्थक हैं लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में अब कनाडाई सांसद ने कहा- 'भारत सरकार ने करवाई हत्या... '

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के मुताबिक, तीन भारतीय आरोपियों की पहचान 28 साल के करणप्रीत सिंह, 22 साल के कमलप्रीत सिंह और करण बराड़ के तौर पर हुई है. तीनों को अल्बर्टा के एडमॉन्टन इलाके से गिरफ्तार किया गया. उन पर हत्या के साथ-साथ हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.

वीडियो: अमित शाह ने निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को क्या सुना दिया?

thumbnail

Advertisement

Advertisement