The Lallantop
Advertisement

हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, 10 लोगों के शव निकालने के लिए काटनी पड़ी गाड़ी

पुलिस ने बताया कि 8 लोगों की मौत मौके पर हुई, वहीं दो ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ा. मृतकों में 8 पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है.

Advertisement
gujarat ahmedabad vadodara expressway raod accident 10 killed
टैंकर तकनीकी खराबी के चलते हाईवे के किनारे खड़ा था. (फोटो: इंडिया टुडे)
font-size
Small
Medium
Large
17 अप्रैल 2024 (Updated: 17 अप्रैल 2024, 20:04 IST)
Updated: 17 अप्रैल 2024 20:04 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे (Gujarat Accident) में 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक शख्स की हालत गंभीर है. हादसा नाडियाद के पास उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार पीछे से एक ऑयल टैंकर में जा घुसी. तकनीकी खराबी के चलते टैंकर हाईवे की साइड में खड़ा था. ये टैंकर पुणे से मुंबई जा रहा था.

इंडिया टुडे से जुड़े ब्रिजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी. कार में 10 लोग सवार थे. पुलिस ने बताया कि 8 लोगों की मौत मौके पर हुई, वहीं दो ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ा. मृतकों में 8 पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है. हादसे की खबर मिलते ही दो एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थीं. इसके साथ ही हाईवे रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई थी.

पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि शव कार में फंस गए थे. शवों को निकालने के लिए कार की चादर काटनी पड़ी थी. इस हादसे के चलते एक्सप्रेसवे पर काफी जाम लग गया था. पुलिस ने किसी तरह से कार को साइड में लगाकर जाम खुलवाया.

रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का अनुमान है कि कार में वडोदा, नाडियाद और अहमदाबाद के यात्री सवार थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान पता करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट के बाद कार के भीतर ही फंसे रह गए 8 लोग, जलकर मौत हो गई

यह भी जांच की जा रही है कि टैंकर में पीछे से कार घुसी कैसे. पुलिस ने हादसे की जांच के लिए विशेष टीम बनाई है. उसने बताया कि रामनवमी के चलते एक्सप्रेसवे पर ज्यादा वाहनों की भीड़ भी नहीं थी. पुलिस का कहना है कि इस बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.

वीडियो: हरियाणा बस हादसा: नशे की हालत में पकड़ा गया था ड्राइवर, फिर प्रिंसिपल ने वापस दिला दी थी गाड़ी की चाबी!

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement