The Lallantop
Advertisement

सुशील मोदी अब लालू, राजनाथ, मायावती के साथ इस लिस्ट में शामिल होने जा रहे हैं

जानिए इस अनोखी लिस्ट के बारे में.

Advertisement
4 दिसंबर 2020 (Updated: 4 दिसंबर 2020, 12:17 IST)
Updated: 4 दिसंबर 2020 12:17 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश की संसदीय और विधायी व्यवस्था में सरकारें दो स्तर पर बनती हैं. एक केन्द्रीय स्तर पर, और दूसरी राज्य स्तर पर. केन्द्रीय स्तर पर संसद के दो सदन होते हैं – लोकसभा और राज्यसभा. राज्य स्तर पर विधानसभा होती है. कुछ राज्यों में विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद भी है. जो व्यक्ति को अपने जीवनकाल में चारों सदन (लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद) का सदस्य रहा हो, उसे विशिष्ट न कहें तो क्या कहेंगे. बिहार के उप-मुख्यमंत्री रहे भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है. अगर वह राज्यसभा पहुंचने में कामयाब होते हैं, तो उन विशिष्ट लोगों के क्लब में शामिल हो जाएंगे, जो लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद- चारों के सदस्य रह चुके हैं. देखिए वीडियो.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement