The Lallantop
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: क्यों मोहन भागवत को बार-बार आरक्षण पर बोलना पड़ता है?

हैदराबाद में 28 अप्रैल को हुए एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि संघ ने कभी भी कुछ खास वर्गों को दिए जाने वाले आरक्षण का विरोध नहीं किया.

Advertisement
29 अप्रैल 2024 (Updated: 29 अप्रैल 2024, 22:04 IST)
Updated: 29 अप्रैल 2024 22:04 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चुनाव में अब आरक्षण की भी सीधी एंट्री हो गई है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी. मोहन भागवत का आरक्षण पर बयान आया और इसके इर्द-गिर्द गणित और इतिहास दोनों खंगाले जाने लगे. आज हम आरक्षण और संघ के इसी इतिहास और वर्तमान में इसके पॉलिटिकल रेलवेंस को एक्सप्लोर करेंगे. हैदराबाद में 28 अप्रैल को हुए एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि संघ ने कभी भी कुछ खास वर्गों को दिए जाने वाले आरक्षण का विरोध नहीं किया..कहा कि संघ का मानना ​​है- जब तक ज़रूरत है, आरक्षण जारी रहना चाहिए.

thumbnail

Advertisement

Advertisement