The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • lulu mall pakistan flag hoisted above indian flag claim fact check

केरल के लुलु मॉल में पाकिस्तानी झंडा भारत के तिरंगे से बड़ा? सब एंगल का खेल है

Cricket World Cup के बीच Lulu mall को लेकर सोशल मीडिया पर दावा वायरल है. इस बार मामला भारत के तिरंगे और पाकिस्तान के झंडे से जुड़ा है.

Advertisement
lulu mall pakistan flag hoisted above indian flag claim fact check
सोशल मीडिया पर वायरल लुलु मॉल की वायरल फोटो. (तस्वीर:ट्विटर@iam_shimorekato)
pic
शुभम सिंह
11 अक्तूबर 2023 (Published: 06:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा:

लुलु मॉल. देश के सबसे बड़े मॉल में से एक है. यह गाहे-बगाहे सुर्खियों में रहता है. कभी दिवाली उत्सव में दीये जलाने का रिकॉर्ड बनाकर तो कभी मॉल के अंदर नमाज़ पढ़े जाने को लेकर. लेकिन अब ये मॉल पाकिस्तान के झंडे को भारत के तिरंगे से ज्यादा ‘बड़ा’ दिखाने के दावे के चलते चर्चा में है. 

कोची के लुलु मॉल में क्रिकेट वर्ल्ड कप का जश्न मनाने के लिए अलग-अलग देशों के झंडे लगाए गए हैं. दावा किया गया है कि मॉल में पाकिस्तान का झंडा भारत से बड़ा और ऊपर लगाया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर यूजर्स पोस्ट शेयर करके लुलु मॉल के मालिक युसूफ अली को टैग करके सवाल कर रहे हैं.

कुछ यूजर्स तो पोस्ट शेयर करके केरल को नया पाकिस्तान तक लिख रहे हैं. 

पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में लुलु मॉल को लेकर किया गया दावा भ्रामक निकला.

इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने लुलु मॉल कोच्चि में संपर्क किया. वहां के मीडिया कॉर्डिनेटर सरोज एनबी ने वायरल हो रहे दावे का खंडन किया. उन्होंने हमसे कहा, “लुलु मॉल को लेकर भ्रामक दावा किया गया है. हमारे यहां सभी देशों के एक बराबर लंबाई के झंडे लगाए गए हैं.”

उन्होंने बताया, “आईसीसी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे देशों के झंडे हमने लगाए हैं. विभिन्न देशों के झंडे एक ही स्तर पर छत से लटकाए गए थे. लेकिन जब इन्हें अलग एंगल से क्लिक किया जाता है तो कुछ झंडे बड़े तो कुछ छोटे लगते हैं. हालांकि, नीचे से देखने पर यह स्पष्ट है कि सभी झंडे समान आकार के हैं.”

सरोज एनबी ने बताया कि अलग-अलग एंगल से फोटो क्लिक करके लोग भ्रम फैला रहे हैं. और फर्जी जानकारी शेयर करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने हमारे साथ लुलु मॉल कोच्चि में लगे झंडों की एक फोटो भी साझा की है. इसे देखने पर स्पष्ट है कि लुलु मॉल में लगे सभी देशों के झंडे एक आकार के हैं.

लुलु मॉल के मीडिया कोऑर्डिनेटर ने फोटो साझा की है. 

लुलु मॉल की तरफ से प्रेस रिलीज में भेजी गई फोटो में मौजूद झंडों को गौर से देखा. इसमें यह साफ है कि कैमरे की तरफ जो झंडे हैं वे साइज में बड़े नज़र आएंगे.

लुलु मॉल की अलग-अलग एंगल से ली गई फोटो.
नतीजा

कुल मिलाकर, बात ये है कि लुलु मॉल में लगे विभिन्न देशों के झंडे को लेकर भ्रामक दावा शेयर किया गया है. वहां लगे सभी देशों के झंडे एक आकार के हैं.  

(इंडिया टुडे की संवाददाता शिबिमोल केजी के इनपुट्स के साथ.)

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: कनाडा खालिस्तान बवाल के बाद राष्ट्रपति भवन से सिख सुरक्षाकर्मी हटाने के दावे का सच क्या?

Advertisement

Advertisement

()