The Lallantop
Advertisement

WhatsApp-Instagram Chatbot चलाने में बहुत मजा आ रहा तो आपके लिए एक जरूरी सूचना

जो आप वॉट्सऐप पर मेटा AI चैटबॉट चला रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक जरूरी सूचना है. सूचना सीधे आपकी पर्सनल जानकारी से जुड़ी हुई है जिसे खुद मेटा ने साफ-साफ बताया है. मेटा AI इंडिया सहित कुछ देशों के यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है. हाल फिलहाल में सिर्फ अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है. काम वही करेगा जो बाकी चैटबॉट करते हैं.

Advertisement
Meta is rolling out Meta AI on WhatsApp gradually. To check if you've received the update, first update your WhatsApp to the latest version available on the Play Store or App Store. Once updated, check for a new round purple-blue circle icon at the top of your WhatsApp chat. For iOS users, the icon will be seen in the top right corner of WhatsApp near the camera icon.
अब WhatsApp में भी AI.
15 अप्रैल 2024
Updated: 15 अप्रैल 2024 16:10 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

WhatsApp पर भी AI चैटबॉट चलने लगा है. मुमकिन है आपने चला भी लिया होगा. वॉट्सऐप पर नहीं भी चलाया होगा तो Instagram पर चला ही लिया होगा. सर्च बार में एक बैंगनी कलर की चमकीली रिंग नजर आ रही होगी और साथ में Ask Meta or Search लिखा दिख रहा होगा. अगर दोनों जगह नहीं दिख रहा तो प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाकर अपडेट कर लीजिए, दिखने लगेगा. यहां खबर को देते हैं विराम, क्योंकि जनाब आपको ऐप अपडेट भी तो करना होगा. वैसे भी हमारे कहने से कौन से आपने रुक जाना था.

खैर, जो आप वॉट्सऐप पर मेटा AI चैटबॉट चला रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक जरूरी सूचना है. सूचना सीधे आपकी पर्सनल जानकारी से जुड़ी हुई है जिसे खुद मेटा ने साफ-साफ बताया है. 

मेटा आपको सुन रहा है

Open AI के ChatGPT, गूगल के Gemini, माइक्रोसॉफ्ट के Copilot के बाद अब हाजिर है मेटा AI. इंडिया सहित कुछ देशों के यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है. हाल फिलहाल में सिर्फ अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है. काम वही करेगा जो बाकी चैटबॉट करते हैं.

मेटा चैटबॉट 

मतलब पास में खाने के अड्डे और जिम में डोले-शोले बनाने के ज्ञान से लेकर झोला उठाकर यात्रा करने तक के जरूरी टिप्स चैटबॉट बता देगा. चैट में जवाब लिखकर भी दे देगा. DM में जवाब के साथ इमेज भी चिपका देगा. कहने का मतलब जो बाकी चैटबॉट करते हैं ये भी मोटा-माटी वही करेगा. इसके आगे क्या-क्या करेगा वो धीरे-धीरे पता चल ही जाएगा. मौज ही मौज दिख रही मगर एक बड़ा झोल है.

ये भी पढ़ें: Google Incognito पर पोर्न देखने वाले ये खबर पढ़ कर बाल नोच-नोच कर नाचेंगे

यहां टाइप किया गया हर शब्द, बोली गई हर लाइन मेटा रिकॉर्ड कर रहा है. मतलब जहां वॉट्सऐप पर हुई हर बातचीत end-to-end encrypted होती है (ऐसा मानते हैं), वहीं चैटबॉट में सब खुल्ला खाता है. मेटा के मुताबिक ऐसा इसलिए है ताकि उनका चैटबॉट ट्रेंड हो सके.

अब शायद आप कह सकते हैं कि बाकी सारे चैटबॉट भी तो डेटा रिकॉर्ड करते हैं. हां करते हैं, मगर वो एक अलग ऐप के अंदर का मामला है. यहां बात वॉट्सऐप की है जहां आजकल तकरीबन सब कुछ होता है. इस्तेमाल के पहले सारे नियम और शर्ते भी माननी पड़ती हैं. ऐसे में हमारी सलाह रहेगी. थोड़ा हल्के हाथ से. वैसे चैटबॉट वाकई में कितना दमदार है वो हम आपको जल्दी ही बताएंगे. मतलब थोड़ा बतिया लेते हैं उससे फिर वापस आते हैं.

वीडियो: शख्स ने ChatGPT के जरिए ढूंढी दुल्हनिया, AI ने शुभ मुहूर्त भी बता दिया

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement