The Lallantop
Advertisement

अब अश्लील वीडियो आने पर अलबलाकर YouTube बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ये काम कर लें

कभी -कभी यूट्यूब का एल्गोरिदम पगला जाता है.

Advertisement
how to reset youtube recommendation and watched history full process
यूट्यूब (image-Know your meme)
6 दिसंबर 2022 (Updated: 6 दिसंबर 2022, 16:13 IST)
Updated: 6 दिसंबर 2022 16:13 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आप परिवार के साथ यूट्यूब देख रहे हैं और सबको बुलाकर कहते हैं - आओ बच्चो, The Lallantop Show देखो. जब सब आपके मोबाइल या लैपटॉप के आसपास इकट्ठा हो जाते हैं तो लल्लनटॉप शो की बजाए कोई फूहड़, भद्दा और अश्लील गाने का वीडियो चलने लगता है. आपको काटो तो खून नहीं.

इस शर्मिंदगी से बचना चाहते हैं? चिढ़कर यूट्यूब को डिलीट करने की जरूरत नहीं है बल्कि जरूरत है यूट्यूब (YouTube recommendations) के कील-कांटे ठीक करने की. अब ये होगा कैसे वो स्टेप-बाय-स्टेप हम आपको बता देते हैं.

यूट्यूब का एल्गोरिदम आपकी पसंद और नापसंद के मुताबिक वीडियो के सुझाव स्क्रीन पर देता है. कहने को तो बहुत शानदार है लेकिन कोफ्त तब होती है जब आपको बेकार के सुझाव देने लगता है. हमने तो बहुत साधारण से उदाहरण दिए हैं लेकिन हकीकत ये है कि इसकी वजह से कई बार लोगों को शर्मिंदगी भी उठानी पड़ी है. हालांकि वीडियो सुझाने के लिए यूट्यूब देखता है कि आप ऐप पर क्या देखते हैं, कितनी देर तक देखते हैं, कब देखते हैं और किसके साथ साझा करते हैं. 

लेकिन किसी भी वजह से अगर आपके मन मुताबिक वीडियो नहीं नजर आ रहे तो इसका इंतजाम भी है. अच्छी बात ये है कि इसके लिए कोई थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत भी नहीं. बस आपको अपनी सर्च हिस्ट्री में जाना होगा जहां आपकी सर्च से जुड़े कीवर्ड सेव होते हैं. अब यहां जाना कैसे है वो देख लीजिए. 

# अपने मोबाइल पर ‘YouTube’ ऐप ओपन कीजीए. 

# दायें कोने में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कीजिए.  

# सेटिंग्स आइकन पर टैप मारिए. 

यूट्यूब Histri

# ‘History & Privacy’ सेक्शन में आना है. 

# 'Clear Search History' सिलेक्ट कीजिए. 

# कनफर्म का बटन दबा दीजिए.  

वैसे इतने भर से काम बन जाएगा लेकिन कई बेशर्म वीडियो आपको फिर भी नजर आ सकते हैं. इसका उपाय है ‘YouTube watched’ डेटा डिलीट करना.

# प्रोफाइल में आपको ‘Your data in YouTube’ का ऑप्शन नजर आएगा. 

# यहां से  ‘YouTube Watch History’ सेक्शन में आना होगा. 

# स्क्रॉल करके नीचे आने पर ‘Manage history’ नजर आएगा. 

# डिलीट बटन पर क्लिक करके ‘Delete all time’ सिलेक्ट कीजिए. 

# अपनी वाच हिस्ट्री का प्री व्यू देखिए और ठीक लगे तो ओके का बटन दबा दीजिए.  

अब आपको बेकार के सुझावों से मुक्ति मिल जाएगी

वीडियो: इन स्मार्टफोन में मिलेगी 5G की सुविधा

thumbnail

Advertisement