The Lallantop
Advertisement

वो 5 T20 मुकाबले, जब बॉलर्स को इतना कूटा गया कि कुछ समझ ही नहीं आया!

ODI क्रिकेट में पहले 270-280 का स्कोर डिफेंडेबल माना जाता था. अब T20 क्रिकेट में भी ये स्कोर सेफ नहीं माना जाता है.

Advertisement
SRH vs RCB, WI vs SA, SRH vs MI
SRH vs RCB के मुकाबले में एक T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बने (फोटो: PTI)
16 अप्रैल 2024
Updated: 16 अप्रैल 2024 19:38 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

21वीं सदीं का शुरुआती दौर. वनडे क्रिकेट में कोई टीम 50 ओवर में 270-280 का स्कोर बना देती थी, तो इसे मैच विनिंग या काफी हद तक डिफेंडेबल माना जाता था. कट टू साल 2024. अब दौर है T20 क्रिकेट का. जहां टीम्स 270-280 का स्कोर बना देती हैं, वो भी महज 20 ओवर में, तब भी ये टोटल महफूज नहीं माना जाता है. इसका सबसे ताजा उदाहरण है, 15 अप्रैल 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया मैच.

सनराइजर्स की टीम ने मैच में पहले बैटिंग की. निर्धारित 20 ओवर में टीम ने महज 3 विकेट खोकर 287 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. तब लगा कि मैच एकतरफा हो जाएगा. लेकिन RCB के बैटर्स ने शुरुआत से ही ऐसा दम दिखाया कि SRH के बॉलर्स के पसीने छूट गए. वो तो मिडिल ओवर्स में टीम थोड़ी लड़खड़ा गई, वरना मैच का नतीजा उनके पक्ष में भी जा सकता था. RCB का स्कोर मैच खत्म होने तक रहा 7 विकेट खोकर 262 रन. यानी इस मैच में कुल 549 रन बने. महज 40 ओवर्स में. हालांकि, ये पहला मौका नहीं था कि जब ओवरऑल एक T20 मैच में 500 से ज्यादा रन बने हों. आइये जानते हैं उन मैचों के बारे में जब एक मैच में 500 से ज्यादा रन बने.

SRH vs RCB

शुरुआत SRH vs RCB मैच से करते हैं. जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया कि सनराइजर्स ने मुकाबले में 287 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और ये फैसला उनके बॉलर्स के लिए काफी बुरा साबित हुआ. हैदराबाद के सभी बैटर्स ने RCB के बॉलर्स की जमकर खबर ली. ट्रेविस हेड ने 41 गेंद पर 102 रन की धुआंधार पारी खेली. जबकि हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंद पर 67 रन कूट दिए. एडन मारक्रम ने 17 गेंद पर 32, समद ने 10 गेंद पर 37 और अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद पर 34 रन कूटे. RCB की तरफ से रीस टॉप्ली के चार ओवर में 68 रन पड़े. RCB की तरफ से भी इसका जोरदार जवाब दिया गया. हालांकि, वो 25 रन पीछे रह गए. दिनेश कार्तिक ने 35 गेंद पर 83 रन कूटे. जबकि फाफ डु प्लेसी ने 28 गेंद पर 62 और विराट कोहली ने 20 गेंद पर 42 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार के चार ओवर में कुल 60 रन कूटे गए. मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 549 रन बने.

SRH vs MI

अब बात करते हैं IPL 2024 में ही सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले की. 27 मार्च को खेले गए मुकाबले में SRH ने पहले बैटिंग की. टीम ने स्कोरबोर्ड पर 3 विकेट खोकर 277 रन का पहाड़ जैसा स्कोर लगा दिया. क्लासेन ने 34 गेंद पर 80 रन की पारी खेली. जबकि अभिषेक ने 23 गेंद पर 63 और हेड ने 24 गेंद पर 62 रन कूटे. मुंबई इंडियंस ने भी इसका इसी तरीके से जवाब दिया. हालांकि, बीच के ओवर्स में टीम ने थोड़ी स्लो बैटिंग की. जिस वजह से वो 31 रन पीछे रह गए. मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 34 गेंद पर 64 रन बनाए. इस मैच की दोनों पारी को मिलाकर कुल 523 रन बने.

साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज  

लिस्ट में तीसरे नंबर पर है वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच 26 मार्च 2023 को खेला गया मैच. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 258 रन बनाए. जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंद पर 118 रन की धुआंधार पारी खेली. वहीं कायल मेयर्स ने 51 और रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंद पर 41 रन बनाए. लेकिन ये स्कोर भी साउथ अफ्रीका के बैटर्स ने 7 गेंद बाकी रहते ही चेज कर लिया. डी कॉक ने 44 गेंद पर 100 रन की शानदार पारी खेली. जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 28 बॉल्स पर 68 रन कूटे. इस मैच की दोनों पारी मिलाकर कुल 517 रन बने.

मुल्तान सुल्तांस VS क्वेटा ग्लेडिएटर्स

अब बात करते हैं पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस VS क्वेटा ग्लेडिएटर्स मुकाबले की. मुल्तान सुल्तांस ने तीन विकेट खोकर 262 रन बनाए. उस्मान खान ने 43 गेंद पर 120 रन की पारी खेली. जबकि मोहम्मद रिजवान ने 29 गेंद पर 55 रन बनाए. जवाब में क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने भी शानदार खेल दिखाया. लेकिन टीम 263 रन के टारगेट से 10 रन पीछे रह गई. इस मैच में दोनों पारी मिलाकर कुल 515 रन बने.

ये भी पढ़ें: RCB एक तो मैच नहीं जीत पा रही, ऊपर से मैक्सवेल ने टीम को ज़ोर का झटका दे दिया!

सरे vs मिडलेक्स

लिस्ट में अब बात करते हैं सरे और मिडलेक्स के मुकाबले की. सरे ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए. विल जैक्स ने 45 गेंद पर 96 रन की पारी खेली. जबकि इवान्स ने 37 गेंद पर 85 रन बनाए. इस टारगेट को मिडलेक्स ने चार गेंद बाकी रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मुकाबले में कुल मिलाकर 506 रन्स बने.

वीडियो: पंड्या के सपोर्ट में आए कायरन पोलार्ड, कह दी बड़ी बात

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement