वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर जीतकर बोले नीरज, 'हर बार गोल्ड नहीं जीत सकते'
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा भारत के दूसरे एथलीट हैं. उनसे पहले 2003 में अंजू बॉबी जार्ज ने लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज जीता था.
टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में सिल्वर मेडल जीता है. अमेरिका के यूजीन में आयोजित हुई 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंककर ये मेडल जीता. गोल्ड मेडल ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता है. नीरज चोपड़ा की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजनीति और खेल की दुनिया से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई दी.
जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने इंडिया टुडे से बात की. उन्होंने बताया कि आज वेदर कंडीशन अच्छी नहीं थी, लेकिन खुशी है कि मेडल जीता है. उन्होंने कहा,
'चैपियनशिप कठिन थी, कई अच्छे एथिलीट भी थे. मेरे लिए कंडीशन ठीक नहीं थी. काफी हवा चल रही थी. पहले दो-तीन थ्रो तक वैसा फ्लो नहीं बना, जैसा फील होता है. लेकिन फिर भी लग रहा था एक थ्रो लगेगी. तो अब जितना भी लगा है, उससे खुशी है कि मेडल जीता है. अब अगले साल हंगरी में फिर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप होगी, उसमें और बेहतर करने की कोशिश करूंगा. हमें ये मानना होगा कि हर बार हम गोल्ड नहीं जीत सकते'
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा भारत के दूसरे एथलीट हैं. उनसे पहले 2003 में अंजू बॉबी जार्ज (Anju Bobby George) ने लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज जीता था. अंजू बॉबी जार्ज ने भी नीरज की जीत पर बधाई दी. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए नीरज को भारत का सबसे महान एथलीट बताया. उन्होंने कहा,
'यदि आप इस चैंपियनशिप का लेवल देखें, तो कह सकते हैं कि इसमें मेडल जीतना सच में महान है. नीरज ने ओलंपिक में गोल्ड और अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर जीता है, इसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि वो अब तक का सबसे महान भारतीय एथलीट है. मैं अभी सबसे खुश व्यक्ति हूं, क्योंकि 2003 से एक लंबा इंतजार था, जो नीरज चोपड़ा ने खत्म किया है.'
नीरज चोपड़ा की जीत पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम ने ट्वीट कर लिखा,
फाउल के बाद नीरज की वापसी!‘हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीट की एक और बड़ी उपलब्धि. नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई. यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष पल है. नीरज को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’
फाइनल नीरज के मुश्किल भरा रहा. उनके छह में से तीन थ्रो फाउल रहे. इसके चलते वो गोल्ड नहीं जीत पाए. नीरज ने सिर्फ तीन थ्रो में ही सिल्वर मेडल जीत लिया. फाइनल में नीरज ने अपने तीन सफल थ्रो में 82.39 मीटर, 86.37 और 88.13 मीटर दूर भाला फेंका. जेवलिन थ्रो इवेंट में एक और भारतीय रोहित यादव दसवें स्थान पर रहे. रोहित ने 78.72 मीटर का भाला फेंका था. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले नीरज चोपड़ा ओलंपिक, एशियाई गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों में भी मेडल जीत चुके हैं.
वीडियो- नीरज चोपड़ा, डायमंड लीग 2022 में सिल्वर जीतने के बाद ऐसा करेंगे किसने सोचा था?