The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ishan Kishan Becomes First Indian to Hit 4 sixes and only 4th Indian to win Man of the Match on International T20 debut

ईशान किशन ने अपने 'कड़क डेब्यू' में कितने सारे रिकॉर्ड बना डाले?

कमाल की हैं ईशान की उपलब्धियां.

Advertisement
Img The Lallantop
Motera में Out होने के बाद खुद से नाखुश थे Ishan Kishan (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
14 मार्च 2021 (Updated: 15 मार्च 2021, 08:58 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ईशान किशन. भारतीय क्रिकेट टीम के नए सेंसेशन. किशन ने अपने डेब्यू मैच में ही बता दिया कि वह भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य हैं. टॉस जीतकर कोहली ने इंग्लैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. इंग्लैंड ने 20 ओवर्स में 164 रन बनाए. T20 के हिसाब से लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था लेकिन सैम करन ने पहले ओवर में ही केएल राहुल को निपटा दिया. भारत ने चेज की शुरुआत मेडेन विकेट के साथ की. ऐसे हाल में सबका दिल धक-धक होने लगा लेकिन दूसरे एंड पर खड़े ईशान किशान की रगों में जैसे बर्फ दौड़ रही थी. उन्हें इस बात से कोई फ़र्क ही नहीं पड़ा कि राहुल के आउट होते ही भारत की जीत की उम्मीदें 55 परसेंट से गिरकर 43 पर आ गईं. उन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल गेंद पर ही चौका जड़ दिया. आर्चर की यह गेंद ईशान के पैड पर थी और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. # Ishan Blasting Kishan सैम करन के अगले ओवर में ईशान ने पुल करके अपना दूसरा चौका जड़ा. दूसरी ओर कोहली ने भी कुटाई शुरू कर दी. पांच ओवर्स के बाद भारत ने 34 रन बना लिए थे. अब दूसरे चेंज के रूप में टॉम करन आए. पहली गेंद एकदम स्लॉट में गिरी. ईशान ने इसे लॉन्ग-ऑन बाउंड्री के बाहर तैरा दिया. ओवर की तीसरी और छठी बॉल पर ईशान ने चौके भी जड़े. अगला ओवर लेकर बेन स्टोक्स आए. ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली ने और पांचवीं गेंद पर किशन ने छक्का जड़ दिया. ओवर से 17 रन आ गए. ईशान सिर्फ 18 गेंदों पर 34 रन बना चुके थे. अब आदिल रशीद आए. उनका पहला ओवर तो शांति से निपट गया. लेकिन दूसरे ओवर में वह ईशान के हत्थे चढ़ ही गए. पारी के इस 10वें ओवर की पहली दोनों गेंदों पर ईशान ने लंबे-लंबे छक्के जड़ सिर्फ 28 गेंदों पर अपना पचासा पूरा कर लिया. इसके साथ ही वह डेब्यू पर भारत के लिए पचासा जड़ने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर भी बन गए. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ अजिंक्य रहाणे कर पाए थे. उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 61 रन की पारी खेली थी. हालांकि अपनी पहली T20I पारी में हाफ सेंचुरी मारने वाले भारतीयों की बात करें तो रहाणे और ईशान के साथ इस लिस्ट में रॉबिन उथप्पा और रोहित शर्मा भी हैं. दोनों ने साल 2007 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था. यह इन दोनों का ही दूसरा T20I मैच था, इन्हें अपने पहले मैच में बैटिंग नहीं मिली थी. ईशान पर लौटें तो उन्होंने मोटेरा में 32 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली. ईशान की इस पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. इसके साथ ही वह अपनी डेब्यू पारी में चार छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए. ईशान को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. अब वह अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर मैन ऑफ द मैच बनने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी यह कारनामा कर चुके हैं.

Advertisement