हार्दिक पंड्या ने बताया... जब मैच फंसा, उस समय वो क्या सोच रहे थे!
'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए टीम इंडिया के सुपरस्टार ऑलराउंडर.
एशिया कप 2022 में रविवार, 28 अगस्त को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है. इस रोमांचक मुकाबले को टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीता. मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पहले बोलिंग और फिर बैटिंग में कमाल के टच में दिखे. मुश्किल परिस्थितियों में भी हार्दिक ने बिना घबराए, दो गेंद बाकी रहते ही छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी.
भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ने मैच में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. और फिर आक्रामक बैटिंग करते हुए महज 17 गेंदों में नाबाद 33 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पंड्या (Hardik Pandya) बेहद खुश नजर आए. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने जाने के बाद हार्दिक ने कहा कि वो अपनी बैटिंग को लेकर कॉन्फिडेंट थे.
हार्दिक के मुताबिक अगर मैच ऐसी स्थिति में पहुंचता है, तो बोलर के ऊपर बैट्समैन से ज्यादा दबाव होता है, जिसका फायदा उन्होंने उठाया. सुपरस्टार ऑलराउंडर ने कहा,
#Babar ने भी की Hardik की तारीफ़‘मुझे मालूम था कि आखिरी ओवर में गेंदबाज के ऊपर बॉल डालते समय ज्यादा दबाव होगा. मैं बल्लेबाज़ी करते वक़्त अधिक सोचता नहीं हूं और क्लियर रहता हूं. आपके लिए ऐसी स्थिति का आंकलन करना और अपने वेपन का उपयोग करना महत्वपूर्ण है, लेकिन आपको उनका बुद्धिमानी से उपयोग करना होगा.
इस तरह के मैच में आपके पास हर ओवर के लिए एक प्लान होता है. मुझे पता था कि आखिर ओवर्स डालने वाला एक बोलर डेब्यू कर रहा है तो वहीं दूसरा गेंदबाज लेफ्ट आर्म स्पिनर होगा. मुझे उस अंतिम ओवर में सिर्फ एक छक्का चाहिए था. अगर 15 रन भी होता तो भी मैं मौका लेने से नहीं चूकता.’
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने भी हार्दिक पंड्या की तारीफ़ करते हुए कहा कि भारतीय ऑलराउंडर ने मैच को अच्छे तरीके से फिनिश किया. उन्होंने कहा,
# IND vs PAK मैच में क्या हुआ?‘हम मैच को आखिरी तक ले जाना चाहते थे और इसकी वजह से ही हमने नवाज को अंतिम ओवर के लिए रोका था. हमारा आइडिया था कि हार्दिक पंड्या पर दबाव बनाया जाए, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और मैच हमसे छीन लिया.'
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 147 रन बनाए. टीम के लिए रिजवान ने 43 और इफ्तिखार ने 28 रन्स बनाए. वहीं भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4 जबकि हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट हासिल किया. 148 रन्स के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया कई बार फंसती नजर आई. लेकिन हार्दिक पंड्या ने आखिर में नाबाद 33 रन्स की आक्रामक पारी खेल टीम को जीत दिला दी. उनके अलावा विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने 35-35 रन्स बनाए.
जिस टीम को लेकर डर रहे हो, वही एशिया कप डिफेंड कर लेगी!