हम थोड़ी और बेहतर...जीत के बाद भी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा
सूर्यकुमार की कमाल की पारी के कायल हुए रोहित.
एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने हॉन्ग-कॉन्ग को हरा दिया. भारतीय टीम ने इस मैच में 40 रन से जीत हासिल की. टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में दो विकेट खोकर 192 रन बनाए. जिसके जवाब में हॉन्ग-कॉन्ग की टीम 152 रन ही बना सकी. हालांकि इस बड़ी जीत के बाद भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा निराश दिखे. रोहित के मुताबिक टीम को बोलिंग में और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत थी.
मैच में टीम इंडिया ने हॉन्ग-कॉन्ग को बड़ा लक्ष्य दिया. जिसके बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया इस छोटी टीम के खिलाफ़ बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल कर लेगी. लेकिन भारतीय युवा बोलर्स आवेश खान और अर्शदीप सिंह ने खूब रन लुटाकर सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आवेश खान ने चार ओवर में 53 जबकि अर्शदीप ने 44 रन लुटा डाले. जिसको लेकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें बोलिंग में सुधार करने की जरूरत है. मैच के बाद उन्होंने कहा,
# Rohit ने की Surya की जमकर सराहना‘हमने मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अच्छा स्कोर बनाया. लेकिन मुझे लगता है कि हम गेंद से थोड़ा बेहतर कर सकते थे.’
रोहित ने सूर्यकुमार यादव की बैटिंग की खूब तारीफ की. उन्होंने इस बारे में कहा कि उन्होंने कुछ ऐसे शॉट्स खेले, जो कहीं भी किसी किताब में नहीं लिखे हैं. रोहित ने कहा,
# Hong Kong के कप्तान ने क्या कहा?‘सूर्या ने जिस तरीक़े की पारी खेली, वह क़ाबिले तारीफ है. उन्होंने आज जिस तरीक़े के शॉट्स खेले, वह किसी क्रिकेट की किताब में नहीं लिखे हैं. वो मैदान के चारो तरफ़ शॉट लगा सकते हैं. उनके पास जिस तरीक़े का आत्मविश्वास है, वह आराम से ऐसी पारियां खेल सकते हैं. वह एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जो किसी भी स्थान पर बैटिंग कर सकते हैं.’
हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निज़ाकत खान ने कहा कि हमें अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है. उन्होंने कहा,
# INDvsHK मैच में क्या हुआ?‘मुझे लगता है कि पहली पारी के 13वें ओवर तक मैच हमारे कंट्रोल में था, लेकिन उसके बाद भारत ने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की. हमारी फील्डिंग भी अच्छी थी. हालांकि, इसके बाद भी हम मैच पर पकड़ बरक़रार नहीं रख पाए. सूर्यकुमार ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, वो देखने लायक थी. हमारी टीम के लिए यह एक काफ़ी बढ़िया मौक़ा था. हमारे खिलाड़ियों ने इस मौक़े का फ़ायदा भी उठाया. मुझे अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है.’
मैच की बात करें तो टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. टीम ने 20 ओवर्स में दो विकेट खोकर 192 रन बनाए. जिसमें सूर्यकुमार यादव द्वारा 26 गेंदों पर नाबाद 68 रन्स की धुआंधार पारी भी शामिल है. इसके अलावा मैच में टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपने पुराने टच में दिखे. उन्होंने 44 गेंदों पर 59 रन बनाए. जबकि राहुल ने 36 और रोहित ने 21 रन बनाए. जिसके जवाब में खेलने उतरी हॉन्ग-कॉन्ग की टीम पांच विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी. टीम के लिए बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए.
भारत-पाक मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह ने कैसा प्रदर्शन किया?