इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में बोलते हुए, भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय वाईचंद्रचूड़ ने बताया कि कैसे कॉलेजियम न्यायाधीशों का चयन करता है. यह बताते हुए किकैसे कॉलेजियम न्यायाधीशों का चयन करता है, CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, "हम उच्चन्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा पिछले तीन सालों में दिए गए निर्णयों को देखते हैं.देखिए वीडियो.