गैंगस्टर सुक्खा मर्डर (Sukha Murder) मामले में साबरमती सेंट्रल जेल के अधिकारियोंने नई जानकारी दी है. ये वही जेल है, जहां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (LawrenceBishnoi) बंद है. जेल की एक अधिकारी का कहना है कि लॉरेंस ने मर्डर की जिम्मेदारीवाला कोई फेसबुक पोस्ट नहीं किया है और ना ही उस पोस्ट के पीछे लॉरेंस का हाथ है.देखें वीडियो.