उत्तर प्रदेश के राज्य पक्षी सारस के साथ दोस्ती के बाद चर्चा में आए अमेठी के आरिफअपने दोस्त से बिछड़ने के बाद से काफी परेशान हैं. वो दोस्त से मिलना चाहते हैंलेकिन सारस उनसे दूर है. एक दिन पहले सारस के साथ आरिफ की एक फोटो काफी वायरल हुईथी. साथ ही एक खबर तेजी से फैली कि सारस उड़कर आरिफ के पास वापस आ गया है. इसे लेकरतरह-तरह की बातें की गईं. देखिए वीडियो.